झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद जेल कांड पर बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर तीखा हमलाः कहा- शासन की पोल-पट्टी सब खोलकर रख दी - ईटीवी भारत न्यूज

Babulal Marandi statement on Dhanbad jail murder. धनबाद जेल में हत्या को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. दुमका में बीजेपी प्रदेश अक्ष्यक्ष ने सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि हेमंत राज में जनता सुरक्षित नहीं, सरकार ने पुलिस को वसूली में लगा रखा है तो विधि व्यवस्था कौन संभालेगा.

BJP state president Babulal Marandi targeted Hemant government over murder in Dhanbad jail
BJP state president Babulal Marandi targeted Hemant government over murder in Dhanbad jail

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 5, 2023, 1:32 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 1:44 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा

दुमकाः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तीखा हमला बोला है. मंगलवार को दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री रहते इस राज्य की जनता अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती. पुलिस का काम अपराधियों को पकड़ना और उसे सजा दिलाना, लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त रखना है. लेकिन यहां हेमंत सरकार ने तो पुलिस को वसूली में लगा दिया है तो वह अपना काम कैसे कर पाएंगे. धनबाद जेल कांड ने सरकार के कानून व्यवस्था की पोल पट्टी खोलकर रख दी है.

दुमका में बाबूलाल मरांडी ने धनबाद जेल में अमन सिंह की गोली मारकर हत्या के मामले में कहा कि इस घटना ने राज्य सरकार की कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जेल के वरीय अधिकारी मिले हुए हैं, बिना उनकी मिलीभगत के पिस्टल जेल के अंदर जा ही नहीं सकता. उन्होंने कहा कि राज्य की विधि व्यवस्था को पर तो वे लगातार सवाल खड़ा करते हैं हैं, इस घटना से उसमें एक कड़ी और जुड़ गयी है.

संथाल परगना नहीं है झामुमो का गढ़ः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संथाल परगना झारखंड मुक्ति मोर्चा का गढ़ नहीं है. वर्तमान में तीन लोकसभा सीट में दो दुमका और गोड्डा भाजपा के पास हैं जबकि एक राजमहल सीट पर पहले भारतीय जनता पार्टी ने कई बार जीत दर्ज की है, ऐसे में इसे झामुमो का गढ़ कहना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि संथाल की दो-तीन विधानसभा सीट को छोड़ दें तो लगभग यहां के सभी विधानसभा सीट पर भी भाजपा जीतती आ रही है. आगामी 2024 के चुनाव में हम लोग काफी मेहनत करेंगे, जिसका बेहतर परिणाम सामने आएगा.

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पर सवालः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन की सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र की स्थिति काफी खराब है. हाल ही में जब वहां मलेरिया से पहाड़िया और संथाल समाज के कई लोगों की मौत हुई तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को वहां अपने उड़नखटोले से पहुंचना चाहिए था पर वे नहीं पहुंचे. हम जब वहां गए तो देखा कि विकास का नामोनिशान नहीं है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन के पास अपने चार साल के कार्यकाल में कोई भी विकास का कार्य नहीं किया है. जब उनके विधानसभा क्षेत्र की स्थिति खराब है तो पूरे राज्य की स्थिति का अंदाजा सहज लगाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या पर बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर साधा निशाना, विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा- कर्मों का फल अनिवार्य रूप से मिलता है

इसे भी पढ़ें- धनबाद में अपराध के खिलाफ भाजपा की जनाक्रोश रैली में शामिल हुए बाबूलाल मरांडी, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो पुलिस अधिकारियों की खगालेंगे कुंडली

इसे भी पढ़ें- बोकारो में बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा- मुख्यमंत्री ही कानून का नहीं कर रहे हैं पालन तो अधिकारी कैसे करेंगे

Last Updated : Dec 5, 2023, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details