दुमकाः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हर जगह जाकर यह कहते हैं कि केंद्र सरकार ने हमारा एक लाख करोड़ से अधिक बकाया रखा है और जब उसे मांगते हैं तो ईडी - सीबीआई को पीछे लगा दिया जाता है. बाबूलाल ने कहा कि मैं उनसे मांग करता हूं कि वे बकाया राशि का ब्रेकअप दें - कितना बाकी है, किस मद का है और कब का है. सिर्फ बकाया - बकाया न चिल्लाए. उन्हें लूटने और अपनी तिजोरी भरने के लिए रुपए नहीं दिए जा सकते.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने गलत तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित की है. इस मामले में ईडी द्वारा उन्हें बुलाया जाता है तो वे ईडी का सामना करने के बजाय अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. भागते फिर रहे हैं. कभी हाईकोर्ट जाते हैं तो कभी सुप्रीम कोर्ट ताकि इसे रुकवा सकें. उन्हें ईडी के सामने जाना चाहिए और सब कुछ बताना चाहिए पर ऐसा वे नहीं कर सकते क्योंकि उन्होंने काफी गड़बड़ियां कर रखी हैं. यह बात बाबूलाल मरांडी ने दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.
आदिवासियों का रुझान भाजपा की ओरःभाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी में कहा कि पिछले दो दिनों से वे पाकुड़ में आदिवासी अधिकार रैली कर रहे थे. कुछ दिन पूर्व यह कार्यक्रम साहिबगंज में भी हुआ था. दोनों जगह भारतीय जनता पार्टी के इस कार्यक्रम में आदिवासियों की भीड़ उमड़ी, उससे यह पता चल रहा है कि आदिवासी समाज का रुझान भाजपा की ओर है. वह समझ चुके हैं कि भाजपा ही उनका हित चाहती है, जबकि और दल सिर्फ उनका इस्तेमाल करते हैं.
इंडिया दलों की तुलना सांप और बिच्छू से कीः बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा की लोकप्रियता को देखते हुए जिस तरह विपक्षी दलों ने गठबंधन बनाया है, उसमें सभी अपनी स्वार्थ सिद्धि को लेकर हैं. बाबूलाल मरांडी ने उदाहरण देते हुए कहा कि जब कभी नदी में बाढ़ आती है तो जितने सांप, बिच्छू और अन्य कीड़े होते हैं, वे एक पेड़ पर लटक जाते हैं पर जब पानी बाहर निकलता है तो फिर से सभी एक दूसरे से लड़ते - झगड़ते नजर आते हैं. कुछ इसी तरह से ये इंडिया के सहयोगी दल हैं, जो अभी तो एकजुट नजर आ रहे हैं पर अपने स्वार्थ को लेकर लड़ते झगड़ते नजर आएंगे. देश की जनता सब कुछ देख रही है, समझ रही है और इसी का परिणाम यह है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला और वहां सरकार बनने जा रही है.