झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने पलायन पर जताई चिंता, कहा- सरकार रोजगार के लिए बना रही योजना - जामा विधानसभा क्षेत्र

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने दुमका में हो रहे पलायन को एक बड़ी समस्या बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार रोजगार का सृजन करने के लिए योजना बनाई रही है और आने वाले समय में युवाओं को रोजगार मिलेगा.

BJP state in-charge Om Mathur expressed concern over the gateway in Dumka
बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर

By

Published : Dec 2, 2019, 8:15 AM IST

दुमकाःविधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टी ने नेताओं का राज्य भ्रमण जारी है. वहीं, दुमका से रांची जा रहे बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर जामा चौक पर एक चाय की दुकान पर रुके. यहां उनके साथ जामा विधानसभा प्रत्याशी सुरेश मुर्मू, जरमुंडी विधानसभा प्रत्याशी देवेंद्र कुमार और जिला अध्यक्ष निवास मंडल मौजूद थे. वहीं, चाय पर हुई चर्चा के दौरान उनसे बढ़ती बेरोजगारी और पलायन पर कुछ सवाल पूछे गए.

देखें पूरी खबर


इन सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि जामा विधानसभा में पलायन एक बहुत बड़ी समस्या है. इस चुनौती के लिए बीजेपी सरकार तैयार है. रोजगार नहीं मिलने से पलायन होना स्वाभाविक है. रोजगार जब मिलेगा तो पलायन अपने आप ही बंद हो जाएगा. उन्होंने कहा कि रोजगार का सृजन करने के लिए सरकार में योजना बनाई जा रही है और आने वाले समय में इस पर अंकुश लगेगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस और जेएमएम की दोस्ती कुर्सी की अवसरवादी गठबंधन: जेपी नड्डा


वहीं, ओम माथुर ने यह भी कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अच्छी स्थिति है और पार्टी की अच्छी परफॉर्मेंस होगी. इसके साथ ही उन्होंने जामा में अंतिम चरण में होने वाले चुनाव के लिए जनता से वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा जिले मतदान का प्रतिशत इस बार बढ़ना चाहिए, सभी अपने कीमती मतदान का प्रयोग जरूर करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details