रांची: प्रदेश की उपराजधानी दुमका में एक चोर भोला हाजरा की कथित रूप से पिटाई के बाद हुई मौत को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी ने सफाई दी है. इस मुद्दे पर पार्टी ने साफ तौर पर कहा है कि ऐसी घटनाओं को न तो संगठन और न ही सरकार प्रश्रय देती है. साथ ही जो लोग भी इस तरह की घटना में शामिल हैं, उनके खिलाफ सरकार और प्रशासन उचित कार्रवाई करेगी.
मॉब लिंचिंग के खिलाफ है बीजेपी, विपक्ष लगा रहा बेबुनियाद आरोप - चोर
दुमका के जरमुंडी इलाके में एक शख्स भोला हाजरा की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद से ही विपक्ष लगातार भाजपा पर आरोप लगा रहा है कि जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वहां-वहां ऐसी घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. अब इस पर प्रदेश बीजेपी ने अपनी सफाई पेश की है.
भोला हाजरा की भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला
बीजेपी के एसटी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक बड़ाईक ने कहा कि राज्य में मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर सरकार और संगठन दोनों गंभीर है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल लगातार इस मुद्दे पर निशाना साध रहे हैं, लेकिन संगठन और सरकार इस तरह की घटना में शामिल लोगों खिलाफ कार्रवाई जरूर करेगी.