झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खनन पट्टा विवाद बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर साथा निशाना, कहा- इस्तीफा दें नहीं तो कर दिए जाएंगे बर्खास्त - दुमका न्यूज

झारखंड में बिजली पानी की समस्या को लेकर बीजेपी ने कई जिलों में प्रदर्शन (bjp protest rally in dumka) किया. दुमका में आयोजित प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरने पर खनन पट्टा अपने नाम पर करने को लेकर निशाना साधा.

dumka news
dumka news

By

Published : Apr 27, 2022, 5:41 PM IST

दुमका: खनन पट्टा अपने नाम करने को लेकर हेमंत सोरेन पर बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंतत सोरेन को इसकी सजा मिलनी तय है. उन्हें सदस्यता से त्यागपत्र देना होगा या फिर वे बर्खास्त कर दिए जाएंगे. बाबूलाल मरांडी दुमका में पानी-बिजली के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन में शामिल थे. इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस प्रदर्शन में दुमका सांसद सुनील सोरेन, पूर्व मंत्री लुईस मरांडी सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें:बिजली-पानी की समस्या को लेकर सड़क पर उतरी बीजेपी, निकाला आक्रोश मार्च

हेमंत सरकार पर साधा जमकर निशाना:बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जनहित से कोई मतलब नहीं है. आज बिजली की व्यवस्था पूरे राज्य में चरमरा गई है. लोगों का जीना मुश्किल हो गया है, पर सरकार सिर्फ रुपए कमाने में लगी है. उन्होंने कहा कि साफ तौर पर हेमंत सोरेन और उसके परिवार वाले सिर्फ धन इकट्ठा करने में लगे हैं. कोयला-बालू-पत्थर का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. पंचायत चुनाव की वजह से हमारा यह विरोध प्रदर्शन अभी शहरी क्षेत्र में सिमट गया है, जैसे ही चुनाव समाप्त होगा आंदोलन प्रखंड और ग्रामीण स्तर तक पहुंचेगा. जब तक इन समस्याओं का समाधान नहीं होता हम चुप नहीं बैठने वाले.

देखें पूरी खबर
दुमका विधायक बसंत सोरेन पर भी किया वार: कार्यक्रम में बाबूलाल मरांडी ने दुमका विधायक बसंत सोरेन को भी निशाने पर लिया और कहा कि बसंत सोरेन जब तक प्रतिदिन एक करोड़ रुपए कमा नहीं लेते हैं, तब तक सोते नहीं हैं. जिन पर जनता के विकास की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वो ही दोनों हाथों से रुपये इकट्ठे करने में लग जाएंगे तो राज्य का विकास कैसे होगा.
सोरेन परिवार राज्य के लिए आफत:भाजपा के इस विरोध प्रदर्शन में दुमका सांसद सुनील सोरेन की भी भूमिका सक्रिय देखी गई. उन्होंने कहा कि आज इस राज्य में सोरेन परिवार अपनी मनमानी कर रहा है. जब तक इस परिवार के हाथ में राज्य की बागडोर है, तब तक इस राज्य का कल्याण नहीं हो सकता, क्योंकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन परिवार इस राज्य के लिए आफत-विपदा-मुसीबत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details