झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: CAA को लेकर पदयात्रा का आयोजन, डॉ लुईस मरांडी और सांसद सुनील सोरेन ने लोगों को किया जागरूक - CAA

सीएए के समर्थन में दुमका में भाजपा की ओर से पदयात्रा का आयोजन किया गया. इस पदयात्रा में दुमका सांसद सुनील सोरेन और पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने भाग लिया और लोगों को सीएए को लेकर जागरूक के साथ-साथ प्रधानमंत्री को धन्यवाद भी दिया.

BJP organized march in support of CAA in Dumka
CAA को लेकर पदयात्रा

By

Published : Jan 12, 2020, 3:17 PM IST

दुमका: जिले में रविवार को नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भाजपा की ओर से पदयात्रा का आयोजन किया गया. इसमें दुमका सांसद सुनील सोरेन और पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. एक तरफ सुनील सोरेन ने लोगों को सीएए को लेकर जागरूक किया तो वहीं, दूसरी ओर लुईस मरांडी ने सीएए को लेकर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया.

देखें पूरी खबर

सुनील सोरेन और लुईस मरांडीने गिनाई CAA की खासियत
इस मौके पर सांसद सुनील सोरेन और पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने सीएए को लेकर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि यह कानून जनहित में है, साथ ही साथ लोगों से इसका समर्थन करने की अपील करते हुए कहा कि विपक्षी दलों ने इसे लेकर भ्रांतियां फैलाई जा रही है. जिससे सावधान रहने की जरूरत है.

ये भी देखें- RU में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की 157वीं जयंती, विद्यार्थियों ने कहा- उनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत

स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
युवा दिवस के अवसर पर एमपी सुनील सोरेन और लुईस मरांडी ने स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर लोगों से विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलने का आहवान भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details