झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

3 सितंबर को दुमका में रहेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कार्यक्रम की तैयारियां शुरू - home minister Amit Shah visits Dumka

देश के गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 3 सितंबर को दुमका में रहेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की जाएगी. अमित शाह के आगमन को लेकर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही है. वहीं, जेएमएम के गढ़ में अमित शाह के दुमका दौरे को काफी अहम माना जा रहा है.

बैठक में शामिल बीजेपी नेता और कार्यकर्ता

By

Published : Aug 27, 2019, 7:27 PM IST

दुमकाः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री आगामी अमित शाह 3 सितंबर को झारखंड की उपराजधानी दुमका आएंगे. यहां वे भाजपा के संथालपरगना प्रमंडल के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शिरकत करेंगे. यह आयोजन दुमका सदर प्रखंड के धधकिया गांव के बाहर स्थित मैदान में आयोजित होगा.

देखें पूरी खबर

तैयारियों को लेकर हुई बैठक

अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर भाजपाई काफी उत्साहित हैं. वे अभी से अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जुट गए हैं. तैयारियों को लेकर मंगलवार को दुमका परिसदन में एक बैठक हुई. इसमें पार्टी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, मंत्री डॉ लुईस मरांडी, दुमका सांसद सुनील सोरेन, देवघर विधायक नारायण दास, गोड्डा विधायक अमित मंडल, राजमहल विधायक अनंत ओझा, संथाल के सभी 6 जिलों के जिलाध्यक्ष मौजूद थे.

सभी बिन्दुओं पर हुई चर्चा
इस बैठक में तैयारियों के कई बिन्दुओं पर चर्चा हुई. लगभग एक लाख लोगों के आने की संभावना है. कार्यक्रम में आने वाले लोग अपने वाहन कहां पार्क करेंगे, कहां बैठेंगे सभी तथ्यों पर चर्चा बैठक में हुई.

उपराजधानी से पूरे झारखंड में जायेगा संदेश

हालांकि अमित शाह का यह दौरा झारखंड की उपराजधानी दुमका का है, लेकिन यहां से वे पूरे झारखंड में संदेश देने का काम करेंगे. अमित शाह कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुड़ जाने का आह्वान करेंगे. संथाल परगना झारखंड मुक्ति मोर्चा का गढ़ माना जाता रहा है, लेकिन लोकसभा चुनाव में दुमका संसदीय सीट पर झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को पराजित करने के बाद भाजपा का हौसला बुलंद है. वे इस सुखद परिस्थिति को आगे भुनाना चाहती है.

ये भी पढ़ें-महेंद्र सिंह धोनी के घर आया नन्हा मेहमान, पूरे परिवार का बना लाडला

विधानसभा में पड़ेगा व्यापक असर
बीजेपी के संथाल परगना प्रभारी प्रदीप वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी जोश है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अमित शाह का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है और इससे पार्टी में उत्साह का संचार होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details