दुमकाः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री आगामी अमित शाह 3 सितंबर को झारखंड की उपराजधानी दुमका आएंगे. यहां वे भाजपा के संथालपरगना प्रमंडल के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शिरकत करेंगे. यह आयोजन दुमका सदर प्रखंड के धधकिया गांव के बाहर स्थित मैदान में आयोजित होगा.
तैयारियों को लेकर हुई बैठक
अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर भाजपाई काफी उत्साहित हैं. वे अभी से अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जुट गए हैं. तैयारियों को लेकर मंगलवार को दुमका परिसदन में एक बैठक हुई. इसमें पार्टी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, मंत्री डॉ लुईस मरांडी, दुमका सांसद सुनील सोरेन, देवघर विधायक नारायण दास, गोड्डा विधायक अमित मंडल, राजमहल विधायक अनंत ओझा, संथाल के सभी 6 जिलों के जिलाध्यक्ष मौजूद थे.
सभी बिन्दुओं पर हुई चर्चा
इस बैठक में तैयारियों के कई बिन्दुओं पर चर्चा हुई. लगभग एक लाख लोगों के आने की संभावना है. कार्यक्रम में आने वाले लोग अपने वाहन कहां पार्क करेंगे, कहां बैठेंगे सभी तथ्यों पर चर्चा बैठक में हुई.