दुमका:जिले के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंटस संसाधनों की कमी को लेकर 6 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं. इन छात्र-छात्राओं से मिलने गुरुवार को दुमका के सांसद सुनील सोरेन मेडिकल कॉलेज पहुंचे. स्टूडेंट्स के सपोर्ट में वो भी कुछ देर धरने पर बैठ गए, साथ ही छात्र छात्राओं के आग्रह पर उन्होंने कॉलेज की कमियों को भी देखा. स्टूडेंट्स ने उन्हें बताया कि एक भी लैब अभी तक नहीं है, बिना बुक्स के लाईब्रेरी है, इसी बीच अगले महीने में एग्जाम हो रहे हैं, तो बिना तैयारी के हम कैसे उसे फेस करेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक सारी व्यवस्था पूर्ण नहीं हो जाती हम धरने पर ही बैठे रहेंगे.
धरने पर फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंटस से बीजेपी सांसद ने की मुलाकात, कहा- लोकसभा में उठाएंगे मुद्दा - मेडिकल कॉलेज का निर्माण
दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंटस संसाधनों की कमी को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं. इन स्टूडेंट्स के समर्थन में सांसद सुनील सोरेन भी पहुंचे. उन्होंने कॉलेज की कमियों को देखा और इन मुद्दे को लोगसभा में उठाने का आश्वासन दिया.
स्टूडेंटस से बीजेपी सांसद ने की मुलाकात
इसे भी पढे़ं:फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के छात्रों का धरना, कहा- हमारा भविष्य अंधकार में है
सांसद ने भवन निर्माण निगम के अधिकारी से ली जानकारी
मेडिकल कॉलेज का निर्माण करा रहे भवन निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता विजेंद्र कुशवाहा से सांसद सुनील सोरेन ने जानकारी ली है. उन्होंने सासंद को बताया कि हम लोग पूरा प्रयास कर रहे हैं और 31 जनवरी तक कॉलेज का लैब बनकर तैयार हो जाएगा.