दुमका: बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र जन आकांक्षाओं पर आधारित होगा. बुधवार को भाजपा चुनाव घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष और पलामू सांसद बीडी राम ने दुमका में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बताया.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के पार्टीयां अपने वादों और जनता की समस्याओं को लेकर चुनावी घोषणापत्र जारी करने की तैयारी में हैं. इन्हीं वादों और दावों को लेकर वर्तमान की रघुवर सरकार और बीजेपी ने जनता की आकांक्षाओं पर घोषणापत्र जारी करने की तैयारी में है. बीजेपी ने अपने चुनाव घोषणापत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है. जिसको लेकर घोषणापत्र समिति का भी गठन किया है. जिसका अध्यक्ष पलामू सांसद बीडी राम को बनाया गया है.
ये भी पढे़ें:- शिबू सोरेन को हराने वाले सुनील सोरेन का बयान, कहा- दुमका सीट हारने से JMM हुआ कमजोर
जनता की आकांक्षाओं पर जारी होगा घोषणापत्र
बीजेपी के घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष इन दिनों पार्टी के घोषणापत्र को लेकर हर विधानसभा में दौरा कर रहे हैं. इस दौरान बीडी राम बुधवार को संथाल परगना के दौरे पर आए और दुमका में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र में राज्य के हर वर्ग के नागरिकों का सुझाव शामिल करने का प्रयास किया जाएगा. वीडी राम ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर घोषणापत्र कमिटी की टीम संथालपरगना के मुख्यालय दुमका पहुंची, जो लोगों से मिलकर उनके उम्मीदों और सुझावों को एकत्रित करने का प्रयास करेगा. जिसके बाद चुनावी घोषणापत्र तैयार किया जाएगा.