दुमकाः जिले के जामा थाना क्षेत्र के सगुनीबाद गांव में मंगलवार की रात एक सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी रेस हो गई है. बुधवार को झारखंड सरकार की पूर्व मंत्री लुईस मरांडी, भाजपा जिलाध्यक्ष निवास मंडल ने दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी को एक ज्ञापन सौंपा.
और पढ़ें-गिरिडीह: राजद नेता की हत्या के बाद आक्रोश, बेंगाबाद थाना प्रभारी को हटाने की मांग
व्यवस्था सुधारे नहीं तो करेंगे आंदोलन
ज्ञापन के माध्यम से भाजपा ने जिला प्रशासन को एक सप्ताह का समय दिया है कि अपनी बदहाल व्यवस्था को दुरुस्त करें. इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि पूरे जिले में की अधिकांश सड़कें जर्जर हो चुकी हैं. अवैध कोयला, पत्थर, बालू की ओवरलोडिंग ट्रकों की वजह से सड़क चलने लायक नहीं रह गए हैं. भाजपा ने सवाल किया है कि आखिरकार किसकी गलती की सजा निर्दोष परिवार को मिली. क्या हेमंत सरकार दुमका की जनता को काल के गाल में भेजना चाहते हैं. भाजपा ने कहा कि 7 दिनों के अंदर इस घटना के लिए जो भी दोषी हैं उनको चिन्हित किया जाए और उन पर कार्रवाई हो. साथ ही साथ पीड़ित परिवार को मुआवजा मिले. अपने ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि ओवरलोडिंग और ऐसे चालक जो शराब पीकर वाहन चलाते हैं उनकी जांच के लिए विशेष टीम बनाई जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो 7 दिनों के बाद भाजपा आंदोलन को विवश होगी.