झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के मामले पर बाबूलाल ने कांग्रेस से पूछा- क्या आपके लीडर कानून से बड़े हैं - दुमका में बीजेपी की बैठक

राहुल गांधी मामले पर बयानबाजी पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने क्या यह मान लिया था उनके लीडर कानून से बड़े हैं. यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी बंधु तिर्की और ममता देवी की सदस्यता जा चुकी है.

BJP leader Babulal Marandi reaction on Rahul Gandhi
BJP leader Babulal Marandi reaction on Rahul Gandhi

By

Published : Mar 24, 2023, 8:17 PM IST

Updated : Mar 25, 2023, 9:48 AM IST

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी

दुमका: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राहुल गांधी के सदस्यता समाप्त होने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि आज इस फैसले के बाद जो कांग्रेस में बौखलाहट है, क्या वह यह मानकर चल रहे थे कि उनके लीडर कानून से बड़े हैं. उनके द्वारा जो मनमानी का आरोप लगाया जा रहा है वह बेबुनियाद है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है. सजा की घोषणा के बाद कई जनप्रतिनिधियों की सदस्यता समाप्त हुई है. अभी हाल ही में झारखंड राज्य में जहां महागठबंधन की सरकार है, कांग्रेस के ही दो विधायक बंधु तिर्की और ममता देवी की सदस्यता इसी कारण से गई. यह बातें उन्होंने दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.

ये भी पढ़ें-Rahul Disqualified: राहुल गांधी को झटका, लोकसभा सदस्यता रद्द

भाजपा की बैठक संगठन की मजबूती के लिए: आज दुमका के इनडोर स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा संथालपरगना प्रमंडल के पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई थी. बाबूलाल मरांडी ने बताया कि इस बैठक में कार्यकर्ताओं को टास्क दिया गया कि आप संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाएं. उन्होंने कहा कि 2024 में लोकसभा के साथ-साथ झारखंड विधानसभा का भी चुनाव है. ऐसे में बेहतर परिणाम के लिए जरूरी है कि हम बूथ स्तर पर अपने संगठन को मजबूत करें. बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की टोली खड़ा करें. साथ ही हम घर-घर तक पहुंचे और अपनी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों की जानकारी दें.

आगामी 11 अप्रैल को रांची में सचिवालय घेराव का कार्यक्रम: बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आगामी 11 अप्रैल को भाजपा के द्वारा सचिवालय का घेराव किया जा रहा है. यह घेराव झारखंड सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार, उनकी गलत नीति, जनता के पक्ष में हितकारी फैसले नहीं लेना जैसे मुद्दे पर किया जा रहा है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हमलोग आज की बैठक में अपनी पार्टी पदाधिकारियों से अपील की है कि घेराव के इस कार्यक्रम में पूरे राज्य भर से भाजपा कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं, तो संथालपरगना से भी आप अपनी बढ़-चढ़कर उपस्थिति दर्ज करावें.

पीएम मोदी के कार्यों को जन जन तक पहुंचाएं:भाजपा के इस बैठक संथालपरगना प्रमंडल के सभी 6 जिला के जिला पदाधिकारी, मोर्चा के अध्यक्ष, 103 मंडलों से मंडल अध्यक्षों- महामंत्री से किये जा रहे कार्यों की रिपोर्ट ली गई और 2024 के चुनाव में संथालपरगना के तीनों लोकसभा और 18 विधानसभा सीट को जीतने के सूत्र बताए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देते हुए केंद्र सरकार के द्वारा की जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीण स्तर के लोगों तक संपर्क स्थापित कर बताने की बात कही. उन्होंने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार में किस प्रकार लूट और कानून व्यवस्था एवं लूट की कहानी रची जा रही है. यह सभी कार्यकर्ताओं को दिखाई दे रहा है. इन बातों की जानकारी आप गांव-गांव घर-घर तक पहुंचाएं.

Last Updated : Mar 25, 2023, 9:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details