झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: अपने कमजोर बूथों को मजबूत बनाने में जुटी BJP, ग्रेडिंग कर बना रही रणनीति - BJP is trying to strengthen its weak booths in dumka

झारखंड विधानसभा के चुनावी समर में सभी पार्टियां दमखम के साथ प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. तीसरे चरण की वोटिंग के बाद अब 31 विधानसभा सीटों पर चुनाव शेष रह गए हैं. जिसको लेकर बीजेपी अपने कमजोर बूथों को मजबूत करने में जुटी है. इसको लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष गुरुवार को दुमका पहुंचे हैं.

BJP is trying to strengthen its weak booths in dumka
बीजेपी की बैठक

By

Published : Dec 12, 2019, 6:28 PM IST

Updated : Dec 13, 2019, 5:03 PM IST

दुमका: झारखंड विधानसभा चुनाव की तीसरे चरण की 17 सीटों पर गुरुवार को वोटिंग हुई. इस तरह से 81 सीटों वाला झारखंड विधानसभा में अब कुल 31 सीटों पर चुनाव बांकी रह गए हैं. जिसको लेकर बीजेपी का ध्यान अगले चरण के अपने कमजोर बूथों को मजबूत बनाने में है.

देखें पूरी खबर

झारखंड विधानसभा चुनाव के तीन चरण की वोटिंग समाप्त हो चुकी है. इसके बावजूद राज्य में चुनावी सरगर्मी बढ़ते जा रही है. चुनाव प्रचार के मद्देनजर सभी पार्टियां क्षेत्र का दौरा कर रही हैं. 81 विधानसभा सीटों वाले झारखंड में 50 सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है. अब बाकी बचे 31 सीटों पर अगले दो चरण में चुनाव होने हैं. इसको लेकर बीजेपी अपने कमजोर बूथों को मजबूत बनाने में जुटी है. विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बीजेपी वैसे बूथों को मजबूत बनाने में जुटी है जहां से पिछले आम चुनाव में उसको कम मत प्राप्त हुए थे. इस सिलसिले में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष गुरुवार को दुमका पहुंचे हैं. यहां उन्होंने कमजोर बूथों के संयोयकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में स्थानीय सांसद सुनील सोरेन, दुमका विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद थे.

कमजोर बूथों की तय की गई है श्रेणी

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने झारखंड में अपने कमजोर बूथों की ग्रेडिंग की है. पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी जहां दूसरे स्थान पर थी उसे बी ग्रेड, जहां तीसरे स्थान पर रही, वहां सी और चौथे स्थान पर के लिए डी ग्रेड में विभाजित कर चुनावी रणनीति बनाई है. जिसको लेकर गुरुवार को दुमका में ऐसे बूथों के संयजकों के साथ राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने बैठक की.

इसे भी पढ़ें- 110 साल की महिला ने किया मतदान, लेकिन वोटिंग के लिए केंद्र पर 1 घंटे करना पड़ा इंतजार

सांसद सुनील सोरेन ने दी कार्यक्रम की जानकारी

चौथे और पांचवें चरण की चुनावी रणनीति बनाने दुमका पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने पूरी बैठक के दौरान मीडिया से दूरी बनाए रखी. कार्यक्रम की पूरी जानकारी दुमका सांसद सुनील सोरेन ने दी. उन्होंने बताया कि संगठन महामंत्री ने संयोजकों को काफी सरल तरीके से चुनावी रणनीति को बताया है. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को अपने बूथों की ग्रेडिंग सुधारने के भी तरीके बताए. उन्होंने विश्वास जताया कि इस बैठक का सार्थक परिणाम विधानसभा चुनाव में देखने को जरुर मिलेगा.

Last Updated : Dec 13, 2019, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details