दुमका: झारखंड विधानसभा चुनाव की तीसरे चरण की 17 सीटों पर गुरुवार को वोटिंग हुई. इस तरह से 81 सीटों वाला झारखंड विधानसभा में अब कुल 31 सीटों पर चुनाव बांकी रह गए हैं. जिसको लेकर बीजेपी का ध्यान अगले चरण के अपने कमजोर बूथों को मजबूत बनाने में है.
झारखंड विधानसभा चुनाव के तीन चरण की वोटिंग समाप्त हो चुकी है. इसके बावजूद राज्य में चुनावी सरगर्मी बढ़ते जा रही है. चुनाव प्रचार के मद्देनजर सभी पार्टियां क्षेत्र का दौरा कर रही हैं. 81 विधानसभा सीटों वाले झारखंड में 50 सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है. अब बाकी बचे 31 सीटों पर अगले दो चरण में चुनाव होने हैं. इसको लेकर बीजेपी अपने कमजोर बूथों को मजबूत बनाने में जुटी है. विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बीजेपी वैसे बूथों को मजबूत बनाने में जुटी है जहां से पिछले आम चुनाव में उसको कम मत प्राप्त हुए थे. इस सिलसिले में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष गुरुवार को दुमका पहुंचे हैं. यहां उन्होंने कमजोर बूथों के संयोयकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में स्थानीय सांसद सुनील सोरेन, दुमका विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद थे.
कमजोर बूथों की तय की गई है श्रेणी