झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी का 120 घंटे का सत्याग्रह समाप्त, बाबूलाल ने कहा- अत्याचारी है राज्य सरकार - Satyagraha in Dumka

दुमका में बीजेपी का 120 घंटे का सत्याग्रह समाप्त हो गया. बाबूलाल मरांडी ने इसे सरकार के खिलाफ आंदोलन करार दिया. उन्होंने कहा कि जनता की मदद से जल्द ही इस सरकार को उखाड़ फेंका जाएगा.

Satyagraha ends
सत्याग्रह समाप्त

By

Published : Aug 4, 2021, 9:03 AM IST

दुमका: जिले के फूलो झानो चौक पर चल रहा बीजेपी का 120 घंटे का सत्याग्रह समाप्त हो गया. पांच दिनों तक चले इस सत्याग्रह में पार्टी के कई पदाधिकारी, वर्तमान विधायक और सांसद शामिल हुए. सत्याग्रह के दौरान राज्य में गिरती कानून व्यवस्था, खनिज पदार्थों के अवैध कारोबार, कोयला, बालू और अवैध उत्खनन जैसे मुद्दों पर विरोध जताया गया.

ये भी पढ़ें-8 अगस्त से सामाजिक न्याय मार्च निकालेगी आजसू, संगठन को मजबूत करने की कवायद

आंदोलन की शुरुआत

समापन के दौरान बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी के सत्याग्रह को हेमंत सरकार के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत बताया है. उन्होंने कहा यहां से जो आवाज उठी है वह गांव-गांव, शहर-शहर होते हुए पूरे राज्य तक जाएगी और इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार की कार्यशैली से आज जनता त्रस्त है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं और जनता की मदद से इस सरकार को हटा कर रहेगी.

देखें वीडियो


विरोध के आवाज को दबा रही सरकार

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ये सरकार अपने खिलाफ उठने वाली आवाज को दबा रही है. कोई भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाती है. चाहे वह फेसबुक हो, ट्विटर हो या फिर अन्य माध्यम से सरकार के खिलाफ बोलने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाती है और उन्हें प्रताड़ित किया जाता है. उन्होंने कहा कि यह अत्याचार की पराकाष्ठा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details