दुमका: जिला थाना में भाजपा और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के ऊपर किए गए केस को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष निवास मंडल ने एसपी को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें जिलाध्यक्ष ने बीजेपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को निर्दोष बताया है. जबकि जांच को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई बिना जांच के नहीं होगी. इस मामले में कुछ सामाजिक संगठनों ने भाजपा और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज कराया है. इसी को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने केस में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने और जांच कर केस से मुक्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक दुमका से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने एसपी को मिलकर ज्ञापन सौंपा. जिलाध्यक्ष मंडल ने कहा कि रामगढ़ में बराबर राजनीतिक दबाव में भाजपा और बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर केस किया गया है, जो कि बिलकुल निर्दोष हैं. भाजपा और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं के ऊपर दबाव देकर केस कराया गया है. इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक महोदय से विस्तार से बात हुई है. एसपी ने कहा कि उनकी निगरानी में जांच कराकर किसी भी निर्दोष को फंसने नहीं दिया जाएगा. जांच से पहले किसी भी प्रकार की पुलिस करवाई नहीं होगी.
दुमकाः एसपी से मिले भाजपा जिलाध्यक्ष, BJP, बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर केस को लेकर सौंपा ज्ञापन - दुमका में भाजपा और बजरंगदल कार्यकर्ताओं पर केस
दुमका में भाजपा जिलाध्यक्ष निवास मंडल ने बुधवार को एसपी से मुलाकात की. BJP और बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर केस को लेकर हुई इस मीटिंग के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ने एसपी को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा और बजरंग दल के कार्यकर्ता निर्दोष हैं.
![दुमकाः एसपी से मिले भाजपा जिलाध्यक्ष, BJP, बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर केस को लेकर सौंपा ज्ञापन BJP district president met SP in Dumka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:33:49:1594814629-jhc-dum-01-dumkaspkosopagyapan-jhc10043-15072020170821-1507f-1594813101-120.jpg)
दुमका में भाजपा जिलाध्यक्ष ने एसपी से की मुलाकात
ये भी पढ़ें: झारखंड में टूटे सभी रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 268 कोरोना संक्रमित, 3 की मौत
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष निवास मंडल ने दुमका जिले के रामगढ़ थाना में 2 जुलाई और 7 जुलाई को प्रतिबंधित मांस बेचने वाले दो आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर मुकदमा कराया गया था. ये सूचना ग्रामीणों के द्वारा दी गई थी. भाजपा और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने दोनों को पुलिस को सौंपा था.