झारखंड

jharkhand

दुमका उपचुनावः बीजेपी प्रत्याशी डॉ. लुईस मरांडी ने लिया बूथों का जायजा, व्यवस्था पर उठाए सवाल

By

Published : Nov 3, 2020, 10:10 AM IST

दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव की वोटिंग जारी है. इसी क्रम में दुमका के मतदान केंद्रों का भाजपा प्रत्याशी डॉ. लुईस मरांडी ने जायजा लिया. उनका कहना है कि मतदान केंद्र पर वोटरों को छोटे-छोटे कारणों से परेशान किया जा रहा है.

louis marandi inspected polling booths in dumka
डॉ लुईस मरांडी ने बूथों का किया निरीक्षण

दुमकाः विधानसभा उपचुनाव में मतदान जारी है. इसी के मद्देनजर भाजपा प्रत्याशी डॉ. लुईस मरांडी पोलिंग ने कई बूथों का जायजा लिया. उनका कहना है कि उन्हें शिकायत मिली थी कि छोटे-छोटे कारणों से मतदाताओं को परेशान किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

बूथ से मिल रही थी शिकायत
भाजपा प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि बूथ पर अगर कोई मास्क नहीं पहना है तो उन्हें वोट करने नहीं देने दिया जा रहा है. अगर वह वोटर कार्ड लेकर पहुंचे हैं तो उन्हें आधार कार्ड भी लाने को कहा जा रहा है. इसके साथ ही उनका कहना है कि प्रशासन से बात की गई है कि कहीं कोई व्यक्ति मतदान कार्य को बाधा पहुंचाने की कोशिश न करें यह सुनिश्चित किया जाए.

इसे भी पढ़ें-दुमका और बेरमो में होगी BJP की करारी हार, मर्यादा का उल्लंघन कर रहे बाबूलाल: सुप्रियो भट्टाचार्य

अपनी जीत का किया दावा
भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर लुईस मरांडी ने यह दावा किया कि हमारी जीत पक्की है. उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा जनता से जुड़ी रहती है और जनता का विश्वास इस बार उनके साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details