दुमकाः झारखंड विधानसभा चुनाव का चौथे जरण का मतदान जारी है. मतदाता सुबह से ही कतार में लगकर वोटिंग कर रहे हैं. तमाम प्रत्याशी भी अपने-अपने क्षेत्र में अपने बूथ में वोटिंग कर रहे हैं.
दुमकाः जरमुंडी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र कुंवर ने दिया वोट - देवेंद्र कुंवर ने अपने बूथ पर मतदान किया
दुमका के जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र कुंवर ने अपने बूथ पर मतदान किया है. उन्होंने लोगों से अपने घर से निकल कर मत का इस्तेमाल करने का आग्रह किया.
देवेंद्र कुंवर
विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में काफी गहमा-गहमी है. लोग घरों से निकलकर वोटिंग करने पहुंचे रहे हैं. जिले के जरमुंडी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र कुंवर ने नोनीहाट गांव स्थित बूथ पर वोटिंग की है. उन्होंने लोगों से विकास के नाम पर वोट देने की अपील की. भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र कुंवर वोट देने के बाद अन्य बूथों पर मतदान का हालचाल लेने के लिए रवाना हो गए.