झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन ने किया नॉमिनेशन, तीसरी बार आजमा रहे हैं किस्मत - दुमका न्यूज

भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन ने अपना नामांकन पर्चा दुमका लोकसभा सीट से दाखिल किया. वहीं, कार्यक्रम में फेरबदल के कारण सीएम नहीं पहुंच पाए.

नामांकन पर्चा दाखिल करते भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन

By

Published : Apr 26, 2019, 9:09 PM IST

दुमका: झारखंड के दुमका लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. दरअसल कार्यक्रम के अनुसार इस नामांकन में सीएम रघुवर दास को भी रहना था, लेकिन गोड्डा से सीएम के लौटने में हो रही देरी से कार्यक्रम में फेरबदल किया गया.

बता दें कि सुनील सोरेन के नॉमिनेशन में झारखंड सरकार के मंत्री रणधीर सिंह के अलावा प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर भी मौजूद थे. वे भाजपा प्रत्याशी के रूप में दुमका लोकसभा से लगातार तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं. यहां इस बार भी उनका मुकाबला झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से है.

पहले दो मुकाबले 2009 और 2014 में सुनील सोरेन को पराजय का सामना करना पड़ा था, लेकिन पार्टी ने एक बार फिर उनपर विश्वास जताया और टिकट दी. सुनील सोरेन ने दुमका के जामा विधानसभा से 2005 में जीत दर्ज की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details