झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएम के कार्यक्रम में देवघर जाने के लिए भाजपा ने की ट्रेन की व्यवस्था, दुमका से करीब 25 हजार लोगों के जाने की संभावना

देवघर में पीएम मोदी के कार्यक्रम (PM Modi program in Deoghar) को दुमका सांसद सुनील सोरेन ने पूरे संथाल परगना के साथ साथ भाजपा के लिए भी फायदेमंद बताया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पीएम के कार्यक्रम के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ साथ जनता भी उत्साहित है. दुमका से पीएम मोदी के प्रोग्राम में जाने के लिए कई वाहनों के साथ स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था भी की गई है.

Dumka mp sunil soren
Dumka mp sunil soren

By

Published : Jul 11, 2022, 8:05 PM IST

दुमका:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के देवघर के आगमन को लेकर दुमका लोकसभा के भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि पीएम का कार्यक्रम ऐतिहासिक होने वाला है. कार्यक्रम के दौरान पीएम देवघर एयरपोर्ट और एम्स के उद्घाटन के साथ-साथ जनता को करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे. उन्होंने के कहा कि देवघर में पीएम के कार्यक्रम से पूरे संथाल परगना के साथ साथ पार्टी को भी इसका लाभ मिलेगा. सांसद सुनील सोरेन ने ये बातें ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कही.

इसे भी पढ़ें:प्रधानमंत्री ने किया ट्वीट, कहा- आ रहा हूं बाबानगरी

आने वाले चुनाव में दिखेगा कार्यक्रम का असर:संथाल परगना प्रमंडल में 18 विधानसभा सीट में सिर्फ चार पर ही भाजपा के विधायक हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इस 18 विधानसभा सीटों में अनुसूचित जनजाति के लिए 7 सीटें आरक्षित हैं और इसमें सभी सात पर झारखंड मुक्ति मोर्चा का कब्जा है. आमतौर पर संथाल परगना जो लंबे समय से झामुमो का गढ़ माना जाता रहा है, वह स्थिति अभी भी विद्यमान है. हालांकि यहां लोकसभा के तीन सीट हैं, जिसमें से दो भाजपा के पास और एक झामुमो के पास है. यही वजह है कि भाजपा सांसद प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम (PM Modi program in Deoghar) से काफी आशान्वित हैं कि आने वाले चुनाव में इसका सकारात्मक असर भाजपा के प्रदर्शन पर पड़ेगा.

संवाददाता मनोज केसरी की सांसद सुनील सोरेन से बातचीत

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जाने के लिए भाजपा ने की है ट्रेन की व्यवस्था:सांसद सुनील सोरेन ने जानकारी दी कि 12 जुलाई को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लगभग 25 हजार लोगों के दुमका से देवघर जाने की संभावना है. इसे देखते हुए कई वाहनों की व्यवस्था तो की ही गई है. साथ ही साथ दिन के 11:00 बजे दुमका रेलवे स्टेशन से इसके लिए एक स्पेशल ट्रेन की भी व्यवस्था भाजपा की ओर से की गई है.

ऐतिहासिक होगा पीएम का कार्यक्रम:दुमकासांसद सुनील सोरेन ने यह दावा किया है कि प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा और इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से जोरदार तैयारियां की गई है. खास बात यह है कि जनता इस कार्यक्रम को लेकर ज्यादा उत्सुक है और उन्होंने भी इस क्षण का गवाह बनने के लिए देवघर जाने का निश्चय किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details