दुमका: कोरोना के दौरान उत्पन्न स्थितियों और सरकार की कई योजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल के नाम जामा बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान कई बीजेपी कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे.
जामा प्रखंड कार्यालय में बीजेपी नेता सुरेश मुर्मू के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव को राज्यपाल के नाम पांच सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रहीं योजनाओं के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का उल्लेख किया गया है. साथ ही ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रवासी मजदूरों को निश्चित रूप से रोजगार मुहैया कराया जाए.
इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन के जन्मदिवस पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दी बधाई, कई और बीजेपी नेताओं ने भी दी शुभकामना
बीजेपी की ओर से सौंपे ज्ञापन में प्रधानमंत्री आवास योजना भ्रष्टाचार मुक्त हो, किसानों को समय पर खाद और बीज उपलब्ध कराने की मांग सहित अन्य मांग शामिल हैं. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सामाजिक दूरी बनाकर पूरे कार्यक्रम को संपन्न किया.
भाजपा नेताओं ने उपरोक्त मांगों का ज्ञापन राज्यपाल को भेजकर राज्य सरकार को सकारात्मक कार्य के लिए निर्देशित करने का अनुरोध किया है. ज्ञापन सौंपने के दौरान बेनिफ्रेड मुर्मू, इंद्रकांत यादव, रामचंद्र खिरहर, मुन्ना यादव, राजू दर्वे, भदेश्वर मरीक, प्रदीप दर्वे, आंनदी राउत, राजा हेंब्रम, शंभू पंडित, कलेश्चर लायक, कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.