दुमकाः जिले के जामा प्रखंड में अंतर्गत भैरवपुर पंचायत के भीखमपुर गांव में सोमवार को पानी रोको पौधा रोपो बिरसा हरित ग्राम बागवानी योजना का जामा प्रखंड अपर समाहर्ता सुनील कुमार शुभारंभ किया. इसमें प्रखंड में अंतर्गत कुल 155 एकड़ जमीन पर पौधा लगाने का काम किया जाएगा.
दुमकाः बिरसा हरित ग्राम योजना का शुभारंभ, 155 एकड़ जमीन पर लगाया जाएगा पौधा - दुमका में पानी रोको पौधा रोपो अभियान
दुमका के भीखमपुर गांव में सोमवार को पानी रोको पौधा रोपो बिरसा हरित ग्राम बागवानी योजना का शुभारंभ किया गया. इस योजना के तहत प्रखंड में अंतर्गत कुल 155 एकड़ जमीन पर पौधा लगाने का काम किया जाएगा.
![दुमकाः बिरसा हरित ग्राम योजना का शुभारंभ, 155 एकड़ जमीन पर लगाया जाएगा पौधा birsa harit gram scheme started,बिरसा हरित ग्राम योजना का शुभारंभ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7438958-337-7438958-1591052206158.jpg)
481 प्रवासी मजदूरों का जॉब कार्ड बनाया गया
प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों के 81 एकड़ जमीन पर गढ़ा खुदाई का काम शुरू किया गया है, जिसमें 2413 मजदूरों को कार्य में लगाया गया है जिससे मजदूर लाभांवित हो रहे हैं. इसके अलावा 481 प्रवासी मजदूरों का जॉब कार्ड बनाया गया और उन्हें काम दिया गया है. कनीय अभियंता रविंद्र नाथ टैगोर ने जानकारी दी कि प्रति एकड़ 3 लाख 59 हजार रुपए की लागत से पंचवर्षीय योजना है. बता दें कि इसके पहले उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने सिकटिया पंचायत के दोंदिया गांव में 59 एकड़ जमीन पर बागवानी योजना के लिए उद्घाटन कर चुके हैं. इस मौके पर अंचलाधिकारी सुनील कुमार, बीपीओ गौरव कुमार, नीतू टुडु, कनीय अभियंता रवींद्र नाथ टैगोर, विष्णु राज जेएसएलपीएस प्रबंधक प्रकाश उरांव, कनीय अभियंता दिलदार अंसारी, अशोक कुमार गुप्ता सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.
TAGGED:
jama block of dumka