दुमका: चक्रवाती तूफान यास के झारखंड में पड़ने वाले संभावित प्रभाव के मद्देनजर जरमुंडी बीडीओ ने सभी पंचायत सचिवों के साथ एक आवश्यक बैठक कर तूफान के खतरे से निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच अचानक यास तूफान के संभावना को देखते हुए ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है.
चक्रवाती तूफान के प्रकोप से बचने के लिए ग्रामीणों को भारी बारिश और आंधी के समय घरों से बाहर न निकलें और किसी पेड़ के नीचे खड़े न रहने की हिदायत दी जा रही है, ताकि चक्रवाती तूफान से क्षेत्र में कम से कम क्षति पहुंचे और जान माल के नुकसान को रोका जा सके.