झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: यास तूफान को लेकर BDO ने ली आपात बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

चक्रवाती तूफान यास के दुमका में दस्तक देने के बाद जरमुंडी बीडीओ ने सभी पंचायत सचिवों के साथ एक आवश्यक बैठक की. इस दौरान उन्होने कई दिशा- निर्देश दिए और कहा कि ऐसे समय में लोगों को जागरूक करने की जरूरत है.

DUMKA
यस चक्रवात को लेकर बैठक

By

Published : May 25, 2021, 2:05 PM IST

दुमका: चक्रवाती तूफान यास के झारखंड में पड़ने वाले संभावित प्रभाव के मद्देनजर जरमुंडी बीडीओ ने सभी पंचायत सचिवों के साथ एक आवश्यक बैठक कर तूफान के खतरे से निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच अचानक यास तूफान के संभावना को देखते हुए ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है.

बैठक की जानकारी देते बीडीओ

चक्रवाती तूफान के प्रकोप से बचने के लिए ग्रामीणों को भारी बारिश और आंधी के समय घरों से बाहर न निकलें और किसी पेड़ के नीचे खड़े न रहने की हिदायत दी जा रही है, ताकि चक्रवाती तूफान से क्षेत्र में कम से कम क्षति पहुंचे और जान माल के नुकसान को रोका जा सके.


ये भी पढ़े-LIVE UPDATES: झारखंड में 'यास' तूफान की दस्तक, तेज हवा के साथ झमाझम बारिश

इस दौरान कर्मियों को भी कहा गया है कि लोगों को जागरूक करने के साथ- साथ खुद भी अलर्ट रहना है. बता दें कि मंगलवार से यास चक्रवात ने झारखंड में दस्तक दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details