झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः रामगढ़ के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के खिलाफ FIR, अनाज की कालाबाजारी का है आरोप - रामगढ़ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पर बीडीओ ने एफआईआर दर्ज कराया

दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पर बीडीओ ने एफआईआर दर्ज करायी है. बीडीओ ने एफआईआर में उल्लेख किया है कि एक व्यक्ति को अनाज की कालाबाजारी करते हुए ग्रामीणों ने पकड़ा, लेकिन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. इससे प्रतीत होता है कि वे भी इस कालाबाजारी में मिले हैं.

दुमकाः रामगढ़ के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पर BDO ने कराया FIR, अनाज कालाबाजारी का है मामला
बरामद अनाज

By

Published : Feb 23, 2020, 7:58 PM IST

दुमकाः जिले के रामगढ़ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामेश्वर झा के खिलाफ रामगढ़ बीडीओ साईमन मरांडी ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. रामेश्वर झा पर जन वितरण प्रणाली के अनाज की कालाबाजारी का आरोप लगाया गया है.

देखें वीडियो

क्या है पूरा मामला

दुमका के रामगढ़ प्रखंड के लावरती गांव में शनिवार शाम ग्रामीणों ने पीडीएस डीलर अभिमन्यु मांझी को उस वक्त धर दबोचा, जब वह 32 बोरी पीडीएस का चावल लेकर वो गांव से बाहर जा रहा था. पीडीएस डीलर अभिमन्यु मांझी ने कई बहाने बनाए लेकिन ग्रामीणों ने सजगता दिखाते हुए पुलिस को खबर कर अनाज जब्त करा दिया.

और पढ़ें- गिरिडीह: ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, दो युवक की दर्दनाक मौत, एक गंभीर

अनाज कालाबाजारी में एफआइआर दर्ज

रामगढ़ प्रखंड के बीडीओ साईमन मरांडी ने थाने में एफआइआर दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि अभिमन्यु को अनाज की कालाबाजारी करते हुए ग्रामीणों ने पकड़ा. लेकिन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामेश्वर झा ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की इससे प्रतीत होता है कि वे भी इस कालाबाजारी में मिले हैं. बीडीओ के लिखित आवेदन पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामेश्वर झा और लावरती के पीडीएस डीलर अभिमन्यु मांझी के खिलाफ रामगढ़ थाने में मामला दर्ज हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details