दुमकाः जिले के रामगढ़ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामेश्वर झा के खिलाफ रामगढ़ बीडीओ साईमन मरांडी ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. रामेश्वर झा पर जन वितरण प्रणाली के अनाज की कालाबाजारी का आरोप लगाया गया है.
क्या है पूरा मामला
दुमका के रामगढ़ प्रखंड के लावरती गांव में शनिवार शाम ग्रामीणों ने पीडीएस डीलर अभिमन्यु मांझी को उस वक्त धर दबोचा, जब वह 32 बोरी पीडीएस का चावल लेकर वो गांव से बाहर जा रहा था. पीडीएस डीलर अभिमन्यु मांझी ने कई बहाने बनाए लेकिन ग्रामीणों ने सजगता दिखाते हुए पुलिस को खबर कर अनाज जब्त करा दिया.
और पढ़ें- गिरिडीह: ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, दो युवक की दर्दनाक मौत, एक गंभीर
अनाज कालाबाजारी में एफआइआर दर्ज
रामगढ़ प्रखंड के बीडीओ साईमन मरांडी ने थाने में एफआइआर दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि अभिमन्यु को अनाज की कालाबाजारी करते हुए ग्रामीणों ने पकड़ा. लेकिन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामेश्वर झा ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की इससे प्रतीत होता है कि वे भी इस कालाबाजारी में मिले हैं. बीडीओ के लिखित आवेदन पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामेश्वर झा और लावरती के पीडीएस डीलर अभिमन्यु मांझी के खिलाफ रामगढ़ थाने में मामला दर्ज हो गया है.