दुमकाःगुरुवार को जरमुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू ने ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना टीका को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया. अभियान के दौरान बीडीओ ने लोगों को टीका से होने वाला फायदे की जानकारी दी और कहा कि टीका का दोनों डोज नजदीक के टीकाकरण केंद्र पर जाकर जरूर लें.
यह भी पढ़ेंःदुमका: कोरोना को लेकर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने की बैठक, दिए कई निर्देश
बीडीओ ने जरमुंडी प्रखंड के आदिवासी बहुल, पहाड़िया जनजाति बहुल और अल्पसंख्यक बहुल इलाके के दर्जनों गांव पहुंचे, जहां लोगों को कोरोना टीका लेने और संक्रमितों की जांच कराने को लेकर प्रेरित किया. इसके साथ ही लोगों से कहा कि सरकार की ओर से कोरोना गाइडलाइन जारी की गई है, जिसका पालन जरूर करें. घर से बाहर निकले, तो नियमित रूप से मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेसिंग का पालन जरूर करें.
टीका को लेकर लगाया जाएगा स्वास्थ्य शिविर
बीडीओ ने ग्रामीणों से कहा कि शुक्रवार से प्रखंड के कई स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जहां 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को टीका दिया जाएगा. टीका निःशुल्क दिया जाएगा. इस दौरान बीडीओ ने पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पोषण सखी, जलसहिया आदि से आग्रह किया कि अधिक से अधिक लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करें, ताकि कोरोना की जंग शीघ्र जीता जा सके.