जामा (दुमका): जामा प्रखंड में चल रहे विकास कार्यों और योजनाओं का बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव ने जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान सिक टिय पंचायत के बलवा गांव में बागवानी मिशन और बिरसा मुंडा हरित ग्राम बागवानी योजना के तहत लगाए गए आम बागवानी कार्य का भी निरीक्षण किया.
जामा के बीडीओ ने योजनाओं का किया निरीक्षण, समय से काम पूरा कराने के निर्देश - जामा के बीडीओ ने योजनाओं का किया निरीक्षण
जामा प्रखंड में चल रहे विकास कार्यों और योजनाओं का बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव ने जायजा लिया. बिरसा मुंडा हरित ग्राम बागवानी योजना के तहत लगवाए गए आम के बाग भी देखे.
![जामा के बीडीओ ने योजनाओं का किया निरीक्षण, समय से काम पूरा कराने के निर्देश BDO inspected the plans in jama block dumka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10234721-869-10234721-1610582159956.jpg)
ये भी पढ़ें-मकर संक्रांति पर आदिवासी समाज बनाता है विशेष पकवान, जानें क्या है खासियत?
इस दौरान सिद्धार्थ शंकर यादव ने योजना के तहत बनवाए गए सिंचाई कूप, दीदी बाड़ी योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना, मनरेगा से कुआं, डोभा और टीसीबी योजना के कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि बागवानी में सूख गए पौंधों को फिर से लगवाया जाएगा. उन्होंने मौके पर पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवकों को मजदूरों का बकाया भुगतान करने और योजना को समय पर पूरा कराने का निर्देश दिया. इस मौके पर प्रखंड समन्वयक विकास मिश्रा, बीपीओ गौरव कुमार, सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.