दुमकाः जामा प्रखंड मुख्यालय के विकास भवन में मंगलवार प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव ने पीडीएस दुकानदारों के साथ एक आवश्यक बैठक की. जिसमें मुख्य रूप से प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी हरे कृष्ण देव मौजूद रहे. प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी ने मौके पर दुकानदारों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि सरकार की ओर से ग्रीन राशनकार्ड बनाने की निर्धारित तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई है. इसमें छूटे हुए लाभुक अपना आवेदन कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को दिशा निर्देश देते हुए राशन कार्ड सरेंडर करने और ऑनलाइन ग्रीन राशन कार्ड बनाने के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
उन्होंने बताया कि ग्रीन कार्ड का आवेदन ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं और छूटे हुए लाभुक निर्धारित तिथि में जमा करें. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक निर्धारित की गई है. जिन्हें अब तक खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आपूर्ति योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, वैसे व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं. इस दौरान कार्ड सरेंडर कराने और आवेदन करने में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को यथासंभव सहयोग करने की अपील की. बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने कहा कि छूटे हुए लागू का आधार सीडिंग करना सुनिश्चित करें ताकि जरूरतमंद लोगों एवं गरीब लाभुकों का आसानी से पहचान किया जा सके. उन्होंने कहा कि संपन्न व्यक्ति आगे बढ़ कर अभिलंब राशन कार्ड सरेंडर करें अन्यथा जांच में पकड़े जाने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.