दुमका: सावन महीने की आज (26 जुलाई 2021) पहली सोमवारी है. इस मौके पर भक्तों के अपार भीड़ से गुलजार रहने वाला बाबा बासुकीनाथ मंदिर वीरान पड़ा है. पुलिस बैरिकेडिंग के अलावे दूर-दूर तक कोई भक्त नजर नहीं आ आए. कोरोना के कारण लगातार दूसरे साल भी सावन महीने में बासुकीनाथ मंदिर बंद है.
ये भी पढ़ें- सावन का पहला सोमवार: विधि-विधान से करें भगवान शिव की पूजा तो पूरी होगी मनोकामना
भुखमरी की कगार पर पहुंचे पुजारी
लगातार दो साल से मंदिर बंद रहने और सावन माह में भी कोरोना नियम लागू होने कारण मंदिर के पुजारी और उस पर आश्रित लोगों के लिए भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा ने कहा कि हम लोग सरकार के गाइडलाइन का पालन तो कर रहे हैं लेकिन कमाई का जरिया बंद हो जाने से हम लोगों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है. उन्होंने सरकार और प्रशासन से राहत पैकेज की मांग की है.