झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका विधानसभा सीट से बसंत सोरेन होंगे जेएमएम के उम्मीदवार, 3 नवंबर को होगा मतदान - झामुमो ने किया कृषि बिल का विरोध

झारखंड के दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. दोनों सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होना है. दुमका सीट से झामुमो ने बसंत सोरेन को उम्मीदवार बनाया है.

basant-kumar-will-be-jmm-candidate-from-dumka-assembly-seat
बसंत सोरेन होंगे झामुमो के उम्मीदवार

By

Published : Sep 29, 2020, 3:58 PM IST

Updated : Sep 29, 2020, 4:17 PM IST

दुमका:झारखंड के दो विधानसभा सीट में होने वाले उपचुनाव के तारीख की घोषणा हो गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दुमका विधानसभा सीट पर अपनी जीत का दावा किया है. झामुमो ने दुमका सीट से बसंत सोरेन को उम्मीदवार बनाया है. बसंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई हैं. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह ने इस बात की जानकारी दी.

देखें पूरी खबर

क्या कहा झामुमो महासचिव ने

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह ने दुमका में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे उम्मीदवार बसंत सोरेन होंगे, बसंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई हैं. वहीं दुमका के शिकारीपाड़ा विधानसभा से झामुमो के विधायक नलिन सोरेन ने यह दावा किया कि दुमका विधानसभा सीट पर हमारी जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं, कल भी अगर मतदान हो जाता है तो जीत हमारी ही होगी.

झामुमो ने केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ दिया धरना

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ एक दिवसीय धरना का आयोजन किया. जेएमएम ने इसे काला कानून बताते हुए वापस लेने की मांग की है.

Last Updated : Sep 29, 2020, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details