दुमका: झारखंड के दुमका और बेरमो में हुए उपचुनाव में महागठबंधन की जीत हुई है. दुमका विधानसभा उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी बसंत सोरेन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी को 6,842 मतों से पराजित किया. बसंत सोरेन को कुल 80,559 मत प्राप्त हुए, जबकि लुईस मरांडी को 73717 वोट हासिल हुआ.
बसंत सोरेन को मिला जीत का सर्टिफिकेट, 6,842 मतों से लुईस मरांडी को किया पराजित - उपचुनाव में महागठबंधन की जीत
झारखंड के दुमका और बेरमो उपचुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत हुई है. दुमका से हेमंत सोरेने के भाई बसंत सोरेन ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी को 6,842 मतों से पराजित किया.
![बसंत सोरेन को मिला जीत का सर्टिफिकेट, 6,842 मतों से लुईस मरांडी को किया पराजित Basant Soren gets certificate of victory in dumka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9504905-299-9504905-1605026073113.jpg)
बसंत सोरेन की जीत
इसे भी पढ़ें:- सीएम हेमंत ने शिबू सोरेन से की मुलाकात, दुमका और बेरमो के उपचुनाव परिणाम पर हुई चर्चा
बसंत सोरेन को मिला जीत का सर्टिफिकेट
जीत दर्ज करने के बाद सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन काउंटिंग हॉल पहुंचे और वहां उपचुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर महेश्वर महतो से जीत का सर्टिफिकेट प्राप्त किया.