दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र में बारातियों से भरा वाहन पलट गया (Barati Car Accident), जिसमें 7 लोग घायल हो गए हैं. दरअसल, एक विवाह समारोह में भाग लेकर बारातियों से भरा मैजिक वाहन देवघर से गोड्डा लौट रहा था. तभी दुमका पहुंचने के बाद हंसडीहा थाना क्षेत्र के धमनाकुंडा पुलिया के नीचे वाहन के पलट गया.
दुमका में बारातियों से भरी वाहन का एक्सीडेंट, चार महिला समेत सात लोग घायल - Jharkhand News
दुमका में बारातियों से भरी वाहन का एक्सीडेंट (Barati Car Accident) हो गया और सात लोग घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको सामने के अस्पताल में भत्ती कराया जहां सबका इलाज चल रहा है.
![दुमका में बारातियों से भरी वाहन का एक्सीडेंट, चार महिला समेत सात लोग घायल Barati Car Accident in Dumka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15644244-702-15644244-1656053727047.jpg)
इसे भी पढ़ें:पलामू में दो की मौतः बस की टक्कर से बाइक सवार की गयी जान, बुजुर्ग ने की आत्महत्या
वाहन में सवार सभी लोग गोड्डा जिले के रहने वाले हैं और वे देवघर से विवाह समारोह में भाग लेकर वापस लौट रहे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहन काफी तेज गति से चल रहा था और अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित एक पुलिया से नीचे चला गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन पुलिस बल के साथ पहुंचे और घायलों को नजदीक के अस्पताल भेजा. घायलों में चार महिला समेत सात लोग शामिल हैं.