दुमका:झारखंड की उपराजधानी दुमका में बांस कारीगर मेला की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. यह कार्यक्रम बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम में 18-19 सितंबर तक चलेगा, जिसमें देश के 7 राज्यों के 6 हजार से अधिक बांस हस्तशिल्प के कारीगर भाग लेंगे. इस आयोजन में पूरे भारत सहित श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान के बांस उत्पादों के विक्रेता भी पहुंच रहे हैं.
आयोजक का क्या है कहना
झारखंड सरकार के हस्तशिल्प विभाग के निदेशक उदय प्रताप ने बताया कि झारखंड और विशेषकर संथालपरगना के वैसे कारीगर जो बांस से उत्पादों का निर्माण करते हैं, उनके लिए बांस कारीगर मेला काफी लाभकारी साबित होगा. प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस आयोजन में देश और विदेश के लोग भाग ले रहे हैं.