झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक जी रोड बनवा दें! सड़कों की स्थिति बदहाल से सफर के नाम से ही डर लगता है - MLA Sita Soren

दुमका में जामा विधानसभा क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों की स्थिति बदहाल है. यहां सड़कों की जर्जर हालत से लोग कहीं आने जाने से कतराते हैं, खराब रोड से लोग परेशान हैं. लेकिन आने जाने के लिए सड़क का इस्तेमाल तो करना ही और क्या किया जाए. इसको लेकर ग्रामीणों ने जामा विधायक सीता सोरेन और सरकार से इस ओर ध्यान देने की मांग की है.

bad-condition-of-rural-roads-in-jama-assembly-constituency-of-mla-sita-soren
दुमका

By

Published : May 21, 2022, 11:14 AM IST

Updated : May 21, 2022, 11:35 AM IST

दुमकाः विधायक सीता सोरेन के जामा विधानसभा क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों की स्थिति बदहाल है, लोग भी परेशान हैं. झारखंड की उपराजधानी दुमका के जामा विधानसभा से लगातार तीन बार से सीता सोरेन विधायक हैं. सीता सोरेन झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की पुत्रवधू और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी हैं. जनप्रतिनिधि के हिसाब से भले ही जामा क्षेत्र को आप वीआईपी एरिया मान सकते हैं पर यहां की ग्रामीण सड़कों की स्थिति बदहाल है. जिसमें पैदल और साइकिल से भी चलना मुश्किल है.

इसे भी पढ़ें- शिकारीपाड़ा के दलदली गांव में नहीं है पक्की सड़क, एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाती है गांव


जामा विधानसभा क्षेत्र के जामा प्रखंड के खिजरी, घड़भंगा, बाबूपुर, दलदली, मदनपुर सहित अन्य क्षेत्रों के एक दर्जन से अधिक गांव की सड़कें काफी बदहाल है. इन जर्जर सड़कों पर सड़क पैदल चलना भी तकलीफदायक है. इससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ईटीवी भारत की टीम ने जामा क्षेत्र के कई गांवों में जाकर जर्जर सड़क की वजह से लोगों को हो रही परेशानी को जाना.

देखें पूरी खबर

लोगों ने बताया कि पैदल और साइकिल तक चलाने में कष्ट हो रहा है. प्रतिदिन इस जर्जर सड़क पर हादसे हो रहे हैं और लोग घायल हो रहे हैं मरीज को अस्पताल पहुंचाना हो या फिर छात्र-छात्राओं को स्कूल-कॉलेज जाना हो. मजदूर को काम की तलाश में शहर जाना हो या फिर किसी काम से प्रखंड मुख्यालय जाना हो, सभी कार्यों में परेशानी होती है. इस रोड पर सफर के नाम से ही डर लगता है. वो सरकार, जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक सीता सोरेन से इस पर ध्यान देने की मांग कर रहे हैं.

सड़क की दयनीय हालत

क्या कहती हैं विधायक सीता सोरेनः जामा प्रखंड में जर्जर सड़कों की वजह से लोगों को हो रही परेशानी के संबंध में ईटीवी भारत संवाददाता ने विधायक सीता सोरेन से फोन पर बात की. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की समस्या का जल्द समाधान होगा और इन बदहाल सड़कों को बनवाया जाएगा. अच्छी सडकों से विकास का मार्ग प्रशस्त होता है. अगर किसी क्षेत्र की सड़कें बदहाल है तो जाहिर है कि वहां का विकास किस तरह बाधित रहेगा. ऐसे में सरकार, जिला प्रशासन के साथ स्थानीय विधायक को इस पर अविलंब पहल करने की आवश्यकता है.

Last Updated : May 21, 2022, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details