झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

SPECIAL: खुले में जाना आदत में शुमार, क्योंकि यहां के शौचालय पड़े हैं बेकार - दुमका में रखरखाव के कारण लाखों की सार्वजनिक शौचालय बेकार

नगर पंचायत बासुकिनाथ में कई जगह सामूहिक शौचालय का निर्माण कराया गया है, जिसको सरकारी स्तर पर टेंडर के माध्यम से संवेदक को हैंड ओवर किया गया है, लेकिन रखरखाव के अभाव के कारण यह सामूहिक शौचालय लोग उपयोग नहीं कर पा रहे हैं.

public toilet
सार्वजनिक शौचालय

By

Published : Dec 24, 2020, 10:27 PM IST

दुमका: जिले के नगर पंचायत बासुकिनाथ में रखरखाव के अभाव के कारण लाखों की लागत से बने सार्वजनिक शौचालय बेकार हो गए हैं, जिसके कारण श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

देखें स्पेशल स्टोरी

स्थानीय लोगों को परेशानी

लोगों ने बताया कि लाखों की लागत से नगर पंचायत ने सार्वजनिक शौचालय तो बासुकीनाथ में बना दिया गया है, लेकिन इसका रखरखाव नहीं होने के कारण लोग उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. लगभग सभी शौचालयों में ताले लगे हैं, जिसके कारण यहां आए श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

क्या कहते हैं नगर अध्यक्ष

नगर की अध्यक्षा पूनम देवी ने कहा कि नगर के सभी शौचालय को टेंडर पर दे दिया गया है, तब से संवेदक की जिम्मेदारी हैं कि लोगों को बेहतर व्यवस्थाएं दी जा जाए. लेकिन लोगों से शिकायत मिल रही है कि संवेदक की ओर से बेहतर व्यवस्था नहीं दिया जा रही है और हमेशा शौचालय बंद रहता है. इस पर वे जांच कर कार्रवाई करेंगी.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने दी हेमंत सोरेन को सलाह, कहा- सीएम को विकास की गति तेज करने की जरूरत

सुचारू रूप से चलाने की कोशिश जारी

नगर के सिटी मैनेजर ने कहा वे लोग इसे लेकर संवेदक से लगातार संपर्क कर रहे हैं. साथ ही इसे सुचारू रूप से चलाने की कोशिश भी कर रहे हैं. कभी-कभी मेंटेनेंस की परेशानी आती है. इसके मद्देनजर ख्याल रखा जाता है, जिससे यहां के लोगों और बाहर के लोगों को शौचालय की सुविधाएं प्राप्त हो सके.

जल्द कराएं समस्या का निदान

ग्रामीणों का कहना है कि नगर पंचायत में कोई भी व्यवस्था अच्छी नहीं है. सभी जगह रखरखाव के अभाव में सार्वजनिक जगह हो या सार्वजनिक शौचालय हो बेकार होते जा रहे हैं. इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. ताकि जल्द से जल्द समस्या का निदान कराया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details