दुमका: जिले के नगर पंचायत बासुकिनाथ में रखरखाव के अभाव के कारण लाखों की लागत से बने सार्वजनिक शौचालय बेकार हो गए हैं, जिसके कारण श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय लोगों को परेशानी
लोगों ने बताया कि लाखों की लागत से नगर पंचायत ने सार्वजनिक शौचालय तो बासुकीनाथ में बना दिया गया है, लेकिन इसका रखरखाव नहीं होने के कारण लोग उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. लगभग सभी शौचालयों में ताले लगे हैं, जिसके कारण यहां आए श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
क्या कहते हैं नगर अध्यक्ष
नगर की अध्यक्षा पूनम देवी ने कहा कि नगर के सभी शौचालय को टेंडर पर दे दिया गया है, तब से संवेदक की जिम्मेदारी हैं कि लोगों को बेहतर व्यवस्थाएं दी जा जाए. लेकिन लोगों से शिकायत मिल रही है कि संवेदक की ओर से बेहतर व्यवस्था नहीं दिया जा रही है और हमेशा शौचालय बंद रहता है. इस पर वे जांच कर कार्रवाई करेंगी.