दुमकाः झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का दावा है कि इस बार राज्य में झाविमो की सरकार पूर्ण बहुमत से बननी तय है.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019ः बाबूलाल मरांडी ने किया दावा, कहा- बहुमत से बनेगी जेवीएम की सरकार - बाबूलाल मरांडी ने दुमका में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया
झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दुमका में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि राज्य में उनकी सरकार पूर्ण बहुमत से बननी तय है. उन्होंने दावा किया कि जनता इस बार उनके साथ है और झाविमो का सत्ता में आना तय है.
बाबूलाल मरांडी
दुमका में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने झामुमो और भाजपा की सरकार को देखा है. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि झारखंड गठन के बाद 28 महीनों की उनकी सरकार को भी परखा है. उन्होंने दावा किया कि जनता इस बार उनके साथ है और झाविमो का सत्ता में आना तय है. बाबूलाल मरांडी ने नागरिकता संशोधन कानून पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए इस तरह का कानून लाई है. वह देश को अशांत कर मुद्दों से भटकाना चाहती है.