दुमका: कोरोना के इलाज के मोर्चे पर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी की स्थिति यह है कि पर्याप्त समय मिलने पर भी दुमका के मेडिकल कॉलेज में आज तक वेंटिलेटर चलाने वाले विशेषज्ञ की प्रतिनियुक्ति नहीं हो सकी. जबकि दुमका झारखंड की उपराजधानी है और संताल परगना के दूसरे जिले से भी यहां मरीज आते हैं.
दुमका में वेंटिलेटर चलाने के लिए विशेषज्ञ नहीं, बाबूलाल ने सीएम हेमंत से की ये अपील - दुमका
देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, दुमका में कोरोना के संक्रमण से बचाव की तैयारी कितनी भी पुख्ता हो, लेकिन इलाज को लेकर दुमका में जो व्यवस्था है वह कहीं से पर्याप्त नहीं है.
बाबूलाल मरांडी
डीएमसीएच में दो वेंटिलेटर है, लेकिन एनेथेसिस्ट का पद रिक्त है. अब इसके लिए बीजेपी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सीएम से अपील की है. बाबूलाल ने सोशल साइट के माध्यम से कहा कि वेंटिलेटर को विशेष रूप से प्रशिक्षित कुशल योग्यताधारी ही चला सकते हैं. मुख्यमंत्री से आग्रह है कि वे तत्काल निकटवर्ती ऐसे किसी वेंटिलेटर चलाने में दक्ष, सामान्य या सेवानिवृत्त को बुलाकर दुमका में इस सेवा को चालू कराएं.