दुमकाः अंचलाधिकारी जरमुंडी राजकुमार प्रसाद ने प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरुक किया. वैक्सीन से होने वाले लाभ के बारे में दी जानकारी और लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का किया अनुरोध किया. दुमका जिले के जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के कई गांव में अंचलाधिकारी जरमुंडी राजकुमार प्रसाद में कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रचार- प्रसार किया.
यह भी पढ़ेंःट्विटर के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज, बच्चों के लिए बताया असुरक्षित
लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने लोगों को बताया कि कोरोना बीमारी से एकमात्र बचाव का उपाय वैक्सीन ही है. हम लोगों को वैक्सीन लगाकर अपने आप को सुरक्षित करना है. हमें अगर देश को राज्य को कोरोना वायरस से बचाना है तो वैक्सीन लगाना ही पड़ेगा.
सरकार ने आम जनता के लिए टीकाकरण केंद्र खोल दिया है आप लोग वहां जाकर कोरोना का टीका लें इससे लाभ ही लाभ है हानि तो है ही नहीं. सरकार और प्रशासन लगातार कोशिश कर रही है की आम जनता को टीका लगाकर सुरक्षित करें आप लोग इसका लाभ उठाएं.
सरकार के लाख प्रयास के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाह बनी हुई है कि कोरोना वैक्सीन लगाने से लोग बीमार हो रहे हैं, इसी गलतफहमी को दूर करने के लिए अंचलाधिकारी जरमुंडी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया.