दुमकाः अगले महीने जनवरी की 31 तारीख को रांची में ट्राइबल ब्यूटी क्वीन ऑफ इंडिया का ऑडिशन होगा. इसमें देशभर के 10 राज्यों के प्रतिभागी शामिल होंगे. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए ऑडिशन लगातार जारी है. इसी क्रम में बीती रात दुमका के इंडोर स्टेडियम में ऑडिशन लिया गया. ऑडिशन में छह युवतियों का चयन मिस बाहा (फूल) संथाल परगना और दो का चयन मिसेज बाहा संथाल परगना के लिए हुआ. ये सभी 31 तारीख को आयोजित होने वाले ब्यूटी क्वीन ऑफ इंडिया काम्पटिशन में हिस्सा लेंगी.
ट्राइबल ब्यूटी काम्पटिशन में आदिवासी युवतियों का जलवा, 39 प्रतिभागियों ने लिया था हिस्सा - beauty queen of india competition
दुमका के इंडोर स्टेडियम में ट्राइबल ब्यूटी ऑडिशन आयोजित किया गया. इसमें कुल 39 प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिसमें चार चयनित हुईं. ये सभी प्रतिभागी 31 जनवरी को रांची में होने वाली ट्राइबल ब्यूटी क्वीन ऑफ इंडिया के ऑडिशन में हिस्सा लेंगी. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए ऑडिशन लगातार जारी है.
ट्राइबल ब्यूटी कम्पीटिशन में आदिवासी युवतियों का जलवा
इसे भी पढ़ें-हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति मामले में पूर्व में दी गई अंतरिम राहत बरकरार, सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई फरवरी में होगी
कुलपति ने की सराहना
इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की कुलपति सोनाझरिया मिंज ने कहा कि यह आदिवासियों के लिए अच्छी प्रतियोगिता है. इससे आदिवासी संस्कृति ज्यादा निखर कर सामने आएगी.