दुमका: जिले में जामा थाना क्षेत्र में छेड़खानी का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, एक शख्स ने जामा थाना में लिखित आवेदन देकर बताया है कि गांव के ही 45 वर्षीय ज्योतिन सोरेन ने उसकी दस वर्षीय बेटी के साथ छेड़खानी की. पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी लड़की शाम के समय गांव की ही दुकान से सामान लेकर घर आ रही थी. इस दौरान गांव के ही ज्योतिन सोरेन ने हाथ पकड़ कर झाड़ी में ले जाने का प्रयास किया, लेकिन बेटी बहादुरी दिखाते हुए सामान को छोड़ किसी तरह से भाग निकली.
दुमका में 10 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास, पिता ने कराया मामला दर्ज - दुमका में नाबालिग के साथ दुष्कर्म
दुमका में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है. पिता के लिखित आवेदन पर जामा थाना में मामला दर्ज कराया है. आरोपी की उम्र 45 साल बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना, अब तक 18,156 संक्रमित, 177 की मौत
आरोपी की चंगुल से भागने के बात लड़की ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद ग्रामीणों के साथ पंचायत बुलाई गई और समस्या का समाधान करने का प्रयास किया गया. जहां आरोपी ने मानने से साफ इन्कार कर दिया. इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. वहीं, इस मामले को लेकर थाना प्रभारी कृष्णा राम ने बताया कि पीड़िता के पिता के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. जांच के बाद आरोपी पर उचित कार्रवाई की जाएगी.