झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में कदाचार मुक्त मीट्रिक परीक्षा कराने की कोशिश, CCTV से रखी जा रही नजर - संत जेवियर महाविद्यालय महारो

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की दसवीं बोर्ड परीक्षा चल रही है. इसको लेकर दुमका जिला के जामा प्रखंड में कुल चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां सीसीटीवी से परिक्षाथियों पर नजर रखी जा रही है. देखें कितने छात्रों ने परीक्षा दिया?

Attempt to conduct miscellaneous metric examination in Dumka
परीक्षा देते छात्र

By

Published : Feb 15, 2020, 10:16 PM IST

दुमका:झारखंड अधिविद परिषद रांची द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड परीक्षा जामा प्रखंड के चार केंद्रों पर संचालित किया जा रहा है. बीडीओ साधु चरण देवगम ने मुयायना के दौरान बताया कि सभी केंद्रों में कदाचार मुक्त परीक्षा ली जा रही है.

देखें पूरी खबर

जिसमें जामा प्रखंड अंतर्गत +2 हाई स्कूल सैजाकोडा, जामा, बालक मध्य विद्यालय जामा, संत जेवियर महाविद्यालय महारो और संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय महारो में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार +2 हाई स्कूल सैजाकोडा जामा के केंद्राधीक्षक खुदीराम बेदिया ने बताया कि इस केंद्र में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बारापलासी, उच्च विद्यालय चिकनियां और उच्च विद्यालय लकड़ापहाड़ी को शामिल किया गया है, जिसमें से कुल 311 निबंधित छात्र में 308 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 3 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

ये भी देखें- नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया की खुली पोल, लातेहार के 50 हजार लोगों तक नहीं पहुंचा मोबाइल नेटवर्क

वहीं, बालक मध्य विद्यालय जामा के केंद्राधीक्षक हरिशंकर देव ने कहा कि इस परीक्षा केंद्र में शनिवार को हिंदी-ए की परीक्षा में कुल 202 विद्यार्थी शामिल हुए. जिसमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय ऊपर सितवा से 74, उत्क्रमित उच्च विद्यालय आमगाछी कुरुवा से 19, उत्क्रमित उच्च विद्यालय आसनसोल कुरुवा से 21, उत्क्रमित उच्च विद्यालय निश्चित पुर से 71 और उत्क्रमित उच्च विद्यालय बैसा से 17 शामिल है.

वहीं, संत जेवियर महाविद्यालय महारो के केंद्राधीक्षक फादर स्टेनी ने कहा कि यहां पर विजय राय जनजाति उच्च विद्यालय चौरकाट्टा के 286 परीक्षार्थी का निबंधन है, जिसमें 2 परीक्षार्थी अनुपस्थिति है, उन्होंने कहा कि यहां पर सात हॉल में सीसीटीवी कैमरा के निगरानी में परीक्षा ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details