दुमकाःपंजाब सीएम के रिश्तेदार के बैंक खाते से पैसे उड़ाने वाला अंशु मंडल नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. पंजाब पुलिस ने दुमका पुलिस के सहयोग से नगर थाना क्षेत्र के रसिकपुर इलाके से अंशु कुमार मंडल साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है.
जानकारी देते एसपी अम्बर लकड़ा. अंशु कुमार मंडल ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के रिश्तेदार के खाते से रुपए उड़ाए थे . जांच में पता चला कि साइबर क्रिमिनल का लोकेशन दुमका है.
एसपी अम्बर लकड़ा ने दी जानकारी
दुमका एसपी अम्बर लकड़ा ने जानकारी दी कि पंजाब के मुख्यमंत्री के रिश्तेदार के बैंक खाते से साइबर अपराधी ने पैसे उड़ाए थे. इस सिलसिले में एक मोबाइल नंबर ट्रेस किया गया था . उस मोबाइल के आधार पर यह पता चला कि उक्त आरोपी दुमका में है.
यह भी पढ़ेंःवैलेंटाइन वीक बना साइबर ठगी का नया जरिया, बल्क मैसेज के जरिए लिंक भेज कर की जा रही है ठगी
पंजाब पुलिस यहां पहुंची और हमारे साइबर सेल के अधिकारियों ने उसे धर दबोचा. उसके पास से पचास हज़ार रुपये भी बरामद किए गए. हालांकि एसपी ने यह खुलासा नहीं किया कि कितने रुपये उड़ाए गए थे.
गिरफ्तार युवक अंशु कुमार मंडल मूल रूप से देवघर के पालोजोरी का रहने वाला है और वर्तमान में दुमका के रासिकपुर मुहल्ले में रहता था. इस मामले में उसका. एक सहयोगी भी है जिसकी तलाश की जा रही है . गिरफ्तार युवक को पंजाब पुलिस अपने साथ ले जा रही है.