झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में अवैध परिवहन रोकने गए DTO पर हमला, दो सुरक्षाकर्मी घायल

दुमका में शिकारीपाड़ा थाना (Shikaripada Police Station) क्षेत्र के हरिपुर-लोरीपहाड़ी इलाके में असमाजिक तत्वों ने डीटीओ शैलेंद्र कुमार रजक (DTO Shailendra Kumar Rajak) पर हमला कर दिया. डीटीओ शिकारीपाड़ा के सीओ राजू कमल के साथ अवैध परिवहन को रोकने गए थे. जान बचाकर किसी तरह दोनों पदाधिकारी भागने में सफल रहे, लेकिन उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की, जिससे दोनों घायल हो गए.

anti-social elements pelted stones on dto in dumka
DTO पर हमला

By

Published : Jul 8, 2021, 12:35 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 5:25 PM IST

दुमकाः जिले के शिकारीपाड़ा थाना (Shikaripada Police Station) क्षेत्र के हरिपुर-लोरीपहाड़ी इलाके में अवैध परिवहन को रोकने गए डीटीओ शैलेंद्र कुमार रजक (DTO Shailendra Kumar Rajak) पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. डीटीओ के साथ शिकारीपाड़ा के सीओ राजू कमल (CO Raju Kamal) भी मौजूद थे. इन दोनों को तो चोट नहीं आई, लेकिन उनके साथ सुरक्षा में गए दो पुलिसकर्मी घायल (Policeman Injured) हो गए हैं. असामाजिक तत्वों ने जिला प्रशासन की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

इसे भी पढे़ं:मायके पहुंचने से नाराज शादीशुदा प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, मां-बाप और पति के साथ रची हत्या की साजिश



एसपी अंबर लकड़ा ने की पुष्टि

एसपी अंबर लकड़ा ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, कि सरकारी काम में दखलअंदाजी करने और पथराव करने वालों के खिलाफ एफआईआर(FIR) कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

देखें वीडियो

ग्रामीणों के चंगुल से भागे सुरक्षाकर्मी

शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पिंगड़िया गांव के पास अवैध परिवहन रोकने गए डीटीओ शेलेन्द्र रजक और अंचल अधिकारी राजू कमल पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया, जिससे हुई वाहन की क्षतिग्रस्त हो गया. असमाजिक तत्वों से किसी तरह जान बचाकर पदाधिकारी मौके से भाग गए, लेकिन उनके साथ गए दो सुरक्षाकर्मियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की, जिससे वो घायल हो गए. सुरक्षाकर्मी किसी तरह ग्रामीणों के चंगुल से छुटे और मौके से भागने में सफल हुए. मामले की जानकारी मिलते ही एसडीओ महेष्वर महतो, एसडीपीओ नुर मुस्तफा मौके पर पंहुचे और जांच की.

इसे भी पढे़ं:एनआईए के रडार पर होने के बावजूद बड़े वारदात को अंजाम दे रहे अपराधी, निशाने पर कोयला कारोबारी

क्या कहते हैं एसडीओ महेश्वर महतो
एसडीओ ने कहा, कि घटना की जांच की जा रही है, किसी भी हालत में प्रशासन पर पथराव करने वाले असामाजिक तत्वों को नहीं छोड़ा जाएगा, सभी पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 8, 2021, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details