झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तीन राज्यों की पुलिस मिलकर पशु तस्करों पर कसेगी नकेल,  मास्टर प्लान तैयार

दुमका वर्षों से पशु तस्करी का सुगम मार्ग रहा है. अब पशु तस्करों के खिलाफ के झारखंड पुलिस सख्त कदम उठाने जा रही है. जिसके लिए झारखंड पुलिस ने बिहार और पश्चिम बंगाल पुलिस से सहयोग मांगा है.

By

Published : Apr 12, 2019, 8:49 PM IST

तीन राज्यों की पुलिस मिलकर पशु तस्करों पर कसेगी नकेल

दुमका: वर्षों से पशु तस्करी का सुगम मार्ग रहा है दुमका. बिहार के बांका जिला से पशुओं को दुमका के रास्ते पश्चिम बंगाल के बीरभूम भेजा जाता है. फिर वहां से दूसरी जगह भेज दिया जाता है. अब पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस सख्त कदम उठाने जा रही है. जिसमें झारखंड पुलिस ने बिहार और पश्चिम बंगाल पुलिस से सहयोग मांगा है.

तीन राज्यों की पुलिस मिलकर पशु तस्करों पर कसेगी नकेल

दुमका एसपी वाईएस रमेश ने बताया कि आठ दिन पहले ही चार पशु तस्कर हथियार के साथ पकड़े गए थे. जबकि पूछताछ के क्रम में कई खुलासे भी हुए. उन्होंने कहा कि इसकी डिटेल अध्ययन से पता चला कि बिहार के बांका, दुमका और पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के बीच पशु तस्करों का बड़ा रैकेट काम कर रहा है.

आगे उन्होंने कहा कि हमने इसे रोकने के लिए बांका और बीरभूम एसपी से बात की है. लगभग दो दर्जन से अधिक वैसे लोग हैं जो इस अवैध कारोबार में जुटे हैं. जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि दुमका में यह अवैध धंधा वर्षों से चला आ रहा है. दुमका के लोग भी चाहते हैं कि इस पर जल्दी अंकुश लगे. लोगों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में तो काफी लोगों का रोजी रोटी पशुधन से ही मिलती है, लेकिन ये पशु तस्कर उन्हें अपनी जाल में उलझा कर उनसे उनका रोजगार छीन लेते हैं. इस दिशा में एसपी की स्पेशल प्लानिंग की सख्त जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details