झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः जर्जर सिस्टम ने ले ली संयोजिका की जान, खराब सड़क के कारण नहीं पहुंच पाई एंबुलेंस

दुमका के वृंदावनी पंचायत पहाड़ के ऊपर स्थित बुधोडीह की सड़क जर्जर है. जिसकी वजह एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई और एक बीमार महिला की मौत हो गई.

worse road in dumka
संयोजिका की मौत

By

Published : Sep 28, 2020, 12:07 PM IST

Updated : Sep 28, 2020, 4:16 PM IST

दुमकाः जिले के रानीश्वर प्रखंड के वृंदावनी पंचायत पहाड़ के ऊपर स्थित बुधोडीह के ग्राम प्रधान हरी लाल सिंह की बीमार पत्नी पूजा की मौत हो गई. गांव में जर्जर सड़क के कारण एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाने से उसकी मृत्यु हो गई. वह प्राथमिक विद्यालय बुधोडीह की संयोजिका थी.

इसे भी पढ़ें-छिनतई कर OLX पर बेचते थे मोबाइल, पुलिस ने दुकानदार सहित दो को दबोचा

जर्जर सड़क के कारण नहीं पहुंच पाई एम्बुलेंस
मैग्नी पूजा को लंबे समय से मानदेय नहीं मिला था और वह कुछ दिनों से बीमार थी. बीती रात अचानक ज्यादा तबीयत खराब हो जाने पर बगल के बिष्णु पुजहर ने 108 पर कॉल कर एम्बुलेंस बुलाया, लेकिन सड़क जर्जर होने के कारण एम्बुलेंस सुदरडीह गांव के पास खड़ी रही. परिजन बीमार महिला को खटिया पर टांग कर करीब तीन किलोमीटर पहाड़ी पगडंडी के रास्ते एम्बुलेंस तक नहीं पहुंच पाए और उसकी रास्ते में ही मौत हो गई.

Last Updated : Sep 28, 2020, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details