दुमका: शहर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित ऑल इंडिया बिलो 1800 चेस टूर्नामेंट का समापन हो गया. विजयी खिलाड़ियों को झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने पुरस्कृत किया. बोकारो के इशांत कुमार ने अपने सभी मैच जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि द्वितीय स्थान पर झारखंड के ही अंकित कुमार ने बाजी मारी. तीसरे स्थान पर मध्य प्रदेश के शिशिर शुक्ला रहे. इस टूर्नामेंट में 9 राज्यों के लगभग डेढ़ सौ खिलाड़ियों ने शिरकत की.
क्या कहा विधानसभा अध्यक्ष ने
अपने संबोधन में झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि हमारे राज्य में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें निखारने की. उन्होंने कहा कि जिन खेलों में अधिक खर्च होते हैं, वहां हमारे खिलाड़ी पिछड़ जाते हैं.