झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः हूल दिवस पर कृषि मंत्री ने सिदो कान्हू को दी श्रद्धांजलि - Hul Day in Jharkhand

हूल दिवस पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख व झामुमो युवा मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष बसंत सोरेन ने सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सिदो कान्हू के बलिदान करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया.

सिदो कान्हू
सिदो कान्हू

By

Published : Jun 30, 2020, 12:22 PM IST

Updated : Jun 30, 2020, 12:44 PM IST

दुमकाःहूल दिवस के मौके पर झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही झामुमो विधायक सीता सोरेन, विधायक स्टीफन मरांडी , झामुमो युवा मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष बसंत सोरेन ने भी श्रद्धांजलि दी.

सिदो कान्हू को दी श्रद्धांजलि,

इस मौके के सभी ने शहीद सिदो कान्हू को अपना आदर्श बताया और उनके पदचिन्हों पर चलने की बात कही. इस मौके पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि सिदो कान्हू के संघर्ष और उनके प्राणों की आहूति के बाद यहां के लोगों ने जो हमारा राज का सपना देखा था वह साकार हुआ है. हूल दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मना रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःसंथाल की धरती से बजा था अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह का बिगुल, सिदो-कान्हू थे हूल क्रांति के नायक

सिदो कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या मामले में उठ रही आवाज को उन्होंने विपक्षी दलों का प्रोपोगंडा बताया. मंत्री ने कहा कि हेमन्त सरकार किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा युवा मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष सह सीएम हेमंत सोरेन ने भाई बसंत सोरेन ने कहा कि आज का दिन उन वीर सपूतों का आशीर्वाद लेने का दिन है. हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए.

Last Updated : Jun 30, 2020, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details