दुमकाःकृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने जरमुंडी प्रखंड के समलापुर गांव में सखी मंडल कार्यक्रम के तहत दीदी ग्राम संगठन कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बताया कि सखी मंडल से जुड़कर ग्रामीण महिलाएं स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बन रहीं हैं.
दुमकाः कृषि मंत्री ने किया दीदी ग्राम संगठन के दफ्तर का उद्घाटन, सुनीं लोगों की समस्याएं - दीदी ग्राम संगठन
झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने दुमका के जरमुंडी प्रखंड के समलापुर गांव में दीदी ग्राम संगठन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करेंगे.
इसे भी पढ़ें-खूंटी में टुसू मेला का आयोजन, पारंपरिक नृत्य के साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का किया गया स्वागत
कृषि मंत्री ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
दुमका पहुंचे कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं और उनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा भी दिलाया. वहीं मंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया. कहा कि जमीन की समस्या और पानी की समस्या को डीएसपी ने दूर करने का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही कहा कि मंत्रियों को योजनाओं का जायजा लेना चाहिए, ताकि पता चल सके योजना का लाभ लाभुकों को मिल रहा है या नहीं.