दुमकाः जिला में जरमुंडी प्रखंड कार्यालय के पास आयोजित जिला स्तरीय दो दिवसीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. किसान मेला का उद्घाटन झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर मौजूद जिला के विभिन्न प्रखंडों के प्रगतिशील किसानों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि किसानों की भलाई के लिए झारखंड सरकार लगातार प्रयास कर रही है.
इसे भी पढ़ें- गर्मी की आमदः खराब चापाकल से परेशान ग्रामीण, पानी की समस्या से निपटने के लिए तैयारी में विभाग
उन्होंने कहा कि झारखंड के किसानों को छत्तीसगढ़ के मॉडल पर विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने बीमा के नाम पर किसानों का पैसा बर्बाद किया है, वह मैं होने नहीं दूंगा. कृषि ऋृण माफी के बारे में भी उपस्थित किसानों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार किसानों को आगे लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा झारखंड सरकार किसानों के लिए द्वार खोल दिया है, जल्द ही कृषि नीति लागू किया जाएगा.
उन्होंने किसानों को कहा कि आप लोग वैज्ञानिक तरीका से कृषि करें और अधिक मुनाफा कमाए. जरमुंडी प्रखंड में सीईओ/वीडियो के चार्ज में महिनों से कार्य कर रहे प्रशिक्षु आईएएस दीपक कुमार दुबे को मंत्री ने भव्य विदाई भी दी गई. उन्होंने कहा इनके कार्यकाल को जरमुंडी की जनता हमेशा याद रखेगी.