झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रबी फसल के बेहतर उत्पादन में जुटा कृषि विभाग, किसानों को उपलब्ध कराए बीज - Sowing of Rabi crops started in Dumka

दुमका में इस बार रबी फसल की बेहतर पैदावार होने की उम्मीद है, क्योंकि राज्य सरकार ने किसानों को समय पर रबी फसल के बीज मुहैया करा दिये हैं. कृषि विभाग के सहायक निदेशक अजय कुमार ने किसानों को आधुनिक तरीके से खेती की सलाह भी दी है.

रबी फसल के बेहतर उत्पादन में जुटा कृषि विभाग

By

Published : Nov 21, 2019, 1:34 PM IST

दुमका: रबी फसलों के बुआई का समय आ गया है. ऐसे में झारखंड का कृषि विभाग रबी फसल जैसे गेहूं, चना, सरसों, तीसी का उत्पादन किस तरह बेहतर हो, इस प्रयास में जुट गया है. जिससे किसानों को फायदा पहुंच सके.

देखें पूरी खबर

क्या कहते हैं संथाल परगना के कृषि विभाग के अधिकारी
संथाल परगना कृषि विभाग के सहायक निदेशक अजय कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने किसानों को धान की फसल की कटाई के बाद खेतों की जल्द जुताई की सलाह दी है. उसके बाद नमी के अनुसार तत्काल रबी फसल की बुआई करने को कहा है. अजय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से इस बार गेहूं, चना, सरसों, तीसी के बीज उपलब्ध करा दिये गये हैं.

इसे भी पढ़ें:-मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नाम पर सिर्फ खड़ी है इमारत, यहां नहीं होता मरीजों का मुकम्मल इलाज

दुमका जिले में बीज की उपलब्धता पर एक नजर
कृषि विभाग के सहायक निदेशक अजय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि दुमका जिले में किसानों के लिए अब तक 1100 क्विंटल गेहूं, 40 क्विंटल चना, 100 क्विंटल सरसों और 10 क्विंटल तीसी का बीज उपलब्ध कराया गया है, इसमें कुछ बीज मुफ्त में देनी है तो कुछ 50% अनुदान में किसानों को मिलना है.

अभी क्या है खेतों की स्थिति
ईटीवी भारत के संवाददाता ने दुमका के कई गांव के खेतों में जाकर उसकी स्थिति का जायजा लिया है. खेतों में धान की फसल तैयार है. कई जगह धान की कटाई चल रही है. खेतों की स्थिति के बारे में किसान सोमनाथ मुर्मू ने बताया कि बीज उपलब्ध करा दिए गए हैं, यह अच्छी बात है लेकिन सरकार को सिंचाई की भी स्थाई व्यवस्था पर भी ध्यान देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें:-दुमका: 3 महीने से खराब है जलमीनार, पानी के लिए तरस रहे लोग

अक्सर यह देखा गया है कि सरकारी बीज तब आता है जब बीज लगाने का समय पार हो जाता है, लेकिन इस बार सरकार ने बीज उपलब्ध कराने में मुस्तैदी दिखाई है और किसानों को बीज उपलब्ध कर दी गयी है. उम्मीद है कि रबी फसल का किसानों को बेहतर लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details