झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मधुपुर उपचुनावः कांग्रेस बोली, गठबंधन सरकार पर जनता को विश्वास, बाबूलाल मरांडी को भी लेना चाहिए दोबारा जनादेश - झारखंड मुक्ति मोर्चा

देवघर के मधुपुर सीट पर जीत की खबरों के बीच कांग्रेस उत्साहित हैं. कांग्रेस ने कहा कि गठबंधन सरकार पर जनता का विश्वास बरकरार है. संथाल परगना प्रमंडल के कांग्रेस प्रवक्ता संजीत सिंह ने पत्रकारों को अपना वीडियो भेज कर हफीजुल हसन को जीत की जानकारी दी है. साथ ही कहा कि, बाबूलाल मरांडी को भी दोबारा जनादेश लेना चाहिए.

Congress said - Babulal Marandi should take mandate again
संथाल परगना प्रमंडल के कांग्रेस प्रवक्ता संजीत सिंह

By

Published : May 2, 2021, 8:08 PM IST

दुमकाःदेवघर के मधुपुर सीट पर जीत की खबरों के बीच कांग्रेस उत्साहित हैं. कांग्रेस ने कहा कि गठबंधन सरकार पर जनता का विश्वास बरकरार है. बाबूलाल मरांडी को भी दोबारा जनादेश लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें-LIVE UPDATES: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव-2021 हफीजुल अंसारी की जीत- JMM

मधुपुर विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी की जीत के बाद संथाल परगना प्रमंडल के कांग्रेस प्रवक्ता संजीत सिंह ने पत्रकारों को अपना वीडियो भेज कर हफीजुल हसन को जीत की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार पर जनता ने विश्वास जताया है क्योंकि हमने लगातार तीसरा उपचुनाव जीता है. इसी के साथ गठबंधन ने जीत की हैट्रिक बनाई है.

तंज कसा

इसी के साथ कांग्रेस प्रवक्ता संजीत सिंह ने बाबूलाल मरांडी को सलाह दी कि बार-बार आप जो मुख्यमंत्री बनने की बात करते हैं , यह मुंगेरीलाल का हसीन सपना है जो कभी पूरा नहीं होगा. अगर आप नेता प्रतिपक्ष बनना चाहते हैं तो अपने विधानसभा सीट राजधनवार से इस्तीफा दें और दोबारा वहां से जनादेश प्राप्त करें ताकि संवैधानिक तरीके से आपको नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details