झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में बाइक सवारों पर लगा जुर्माना, बीजेपी ने अवैध वसूली का लगाया आरोप - दुमका में प्रशासन पर अवैध वसूली का आरोप

दुमका में डीटीओ शैलेन्द्र कुमार रजक ने नगर थाना के समीप वाहनों की जांच कर 42 बाइक पर कार्रवाई की. इस दौरान 21 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है. वहीं, जिन्होंने जुर्माना नहीं दिया उनकी बाइक जब्त की है.

Administration in Dumka accused of illegal recovery
दुमका में प्रशासन पर अवैध वसूली का आरोप

By

Published : Aug 6, 2020, 7:51 PM IST

दुमका: जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वालों पर प्रशासन सख्त हो गया है. आज दुमका डीटीओ शैलेन्द्र कुमार रजक ने नगर थाना के समीप वाहनों की जांच कर 42 बाइक पर कारवाई की. 42 में 21 से इक्कीस हजार रुपये जुर्माना वसूला गया और जिसने जुर्माना नहीं दिया उसकी बाइक को जब्त कर थाना को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया. इधर, दुमका जिला के भाजपा इकाई के अध्यक्ष निवास मंडल ने दुमका डीसी को एक ज्ञापन सौंप कर बताया है कि शिकारीपाड़ा इलाके में ट्रकों से अवैध वसूली की जा रही है.

ये भी पढ़ें: लालू यादव को रिम्स निदेशक के बंग्ले में किया गया शिफ्ट, झारखंड और बिहार बीजेपी ने जमकर साधा निशाना

लोड ट्रक चालकों से यह कहकर सत्रह सौ रुपये लिए जा रहे हैं कि आपका वाहन न डीटीओ जांच करेंगे न अन्य कोई अधिकारी. इसके लिए परिवहन रोड लाइंस लिखी रसीद भी दिया जाता है. हालांकि इस पर किसी तरह का कोई अमाउंट नहीं लिखा रहता है. भाजपा जिलाध्यक्ष ने इस पर कार्रवाई की मांग की है. इधर, दुमका जिले के भाजपा इकाई के अध्यक्ष निवास मंडल ने दुमका डीसी को एक ज्ञापन सौंप कर बताया है कि शिकारीपाड़ा इलाके में ट्रकों से अवैध वसूली की जा रही है. लोड ट्रक चालकों से यह कहकर सत्रह सौ रुपये लिए जा रहे हैं कि आपका वाहन न डीटीओ जांच करेंगे न अन्य कोई अधिकारी. इसके लिए परिवहन रोड लाइंस लिखी रसीद भी दी जाती है हालांकि इस पर किसी तरह की कोई अमाउंट नहीं लिखी रहती है. भाजपा जिलाध्यक्ष ने इस पर कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details