झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः आयुष्मान भारत योजना में घोटाले पर कार्रवाई, नर्सिंग होम और चिकित्सक पर मामला दर्ज - आयुष्मान भारत योजना में लाखों का घोटाला

दुमका में आयुष्मान भारत योजना में फर्जी तरीके से 4 लाख 32 हजार रुपए की निकासी मामले में कार्रवाई की गई है. इसमें भारती अस्पताल और चिकित्सक डा.एस एस माल के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

घोटाले पर कार्रवाई
घोटाले पर कार्रवाई

By

Published : Jun 25, 2020, 1:43 AM IST

दुमकाः आयुष्मान भारत योजना में फर्जी तरीके से रुपये निकासी मामले में कार्रवाई की गई है. इस मामले में नर्सिंग होम और चिकित्सक पर मामला दर्ज हुआ है.

आयुष्मान भारत योजना के तहत फर्जी तरीके से इंश्योरेंस का दावा कर 4 लाख 32 हजार रुपए की निकासी हुई थी. इस मामले में शहर के एक निजी अस्पताल भारती अस्पताल और चिकित्सक डा.एस एस माल के विरुद्ध नगर थाना में धोखाधड़ी करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ेंःRIMS में नियुक्ति मामले और विस्थापितों के अधिकार के लिए बैठक, आदिवासी संयुक्त मोर्चा का गठन

यह एफआईआर एमडी इंडिया टीपीए हेल्थ इंश्योरेंस प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी के जिला समन्वयक मो. शाहिद इकबाल के लिखित बयान पर की गई है.

क्या है पूरा मामला

आयुष्मान भारत योजना के तहत एक दिन में दुमका में मोतियाबिंद के 72 ऑपरेशन करने के बीमा दावे का भुगतान लिया गया. भारती अस्पताल दुमका द्वारा 4 लाख 32 हजार रूपये का बिल तैयार किया गया और आयुष्मान भारत योजना से संबद्ध नेशनल इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत एमडी इंडिया व टीपीए हेल्थ इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड को भुगतान के लिए दिया गया था . साथ ही इसका भुगतान ले भी लिया. नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details